खबरें आगरा की........... News At A Glance

स्कूल में एक महीने में दसवीं बार चोरी
आगरा, 10 मई। सरकारी प्राथमिक स्कूल अक्सर बेहतर शिक्षा या फिर बदहाली के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित कंपोजिट विद्यालय चोरियों को लेकर सुर्खियों में है। इस विद्यालय में एक माह में दस चोरियां हो चुकी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार से रोहता स्थित कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और स्कूल में लगातार हो रही चोरी से उन्हें अवगत कराते हुए शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। एसएसपी सुधीर कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अब विद्यालय में चोरी नहीं होगी, अज्ञात चोर जल्दी सलाखों के पीछे होगा लेकिन चोरों ने एसएसपी सुधीर कुमार को ही चुनौती दे डाली। सोमवार दोपहर को प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उसी देर रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
ग्वालियर रोड स्थित रोहता कम्पोजिट विद्यालय में चोरी का सिलसिला विगत दस अप्रैल को शुरू हुआ था। एक महीने में अब तक दस बार चोरी की वारदात को हो चुकी है। स्कूल की अध्यापिका ने बताया कि अज्ञात चोर हर बार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूल की अलग जगह से दीवार तोड़ता है और चोरी की वारदात को अंजाम देता है। स्कूल से सभी पंखे, खाने का सामान गैस चूल्हा इत्यादि चोरी हो चुके हैं, लेकिन इस बार उसने चोरी नहीं बल्कि तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है। बच्चों की किताबों को खेत में फेंक दिया, समरसेबल का कनेक्शन तोड़ दिया और स्कूल में अन्य नुकसान करके फरार हो गया।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस की एक पिकेट 24 घंटे तैनात रहती है लेकिन लगता है अज्ञात चोर को पुलिस का कोई डर नहीं है। इसलिए तो बेखौफ होकर रात्रि में वह स्कूल की दीवार तोड़ता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। 
--------------------------
दो नये सीएनजी पम्प शुरू, वाहन चालकों को राहत
आगरा। शहर में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दो नये स्टेशन शुरू हो गये हैं। कोठी मीना बाजार के निकट स्थित बन्द पड़े सीएनजी पम्प को फिर शुरू किया गया है। इसके अलावा बोदला चौराहे के निकट एक नए सीएनजी पम्प की शुरुआत की गई है।
इन पम्पों के शुरू होने से अब कोठी मीना बाजार और बोदला रोड पर रहने वाले लोगों को सीएनजी के लिए आगरा-दिल्ली हाईवे और फतेहाबाद रोड या रामबाग की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी।
कोठी मीना बाजार के निकट सीएनजी स्टेशन संचालित था, लेकिन वह आनलाइन होने की प्रक्रिया में तकनीकी झमेले में फंस गया था। इस कारण चार वर्ष से बंद पड़ा था। 
-----------------------------
पड़ोसियों से परेशान परिवार ने मकान बिकाऊ का बोर्ड लगाया
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में समुदाय विशेष के पड़ोसियों द्वारा आए दिन झगड़ा किये जाने से तंग एक परिवार ने अपने घर पर बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। पीड़ित परिवार पलायन करना चाहता है, पर उसका मकान भी पड़ोसी बिकने नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने आलाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना सिकंदरा अंतर्गत के के नगर में शिवाकुंज गली नम्बर नौ निवासी रंजना भदौरिया निजी अस्पताल में आया हैं। उनके पति विनोद प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीन बेटे अभिषेक, प्रशांत और शिवांकर भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार ने पांच साल पहले अपनी जमापूंजी लगाकर मकान बनवाया था। पीड़ितों का कहना है कि मोहल्ले में समुदाय विशेष के लोग हैं और उनका अकेला परिवार हिन्दू परिवार है। पड़ोसी इशाद, जमाल, नजमा व राजू, बतूलन आदि उनके घर पर कब्जा करने की नीयत रखते हैं। रोजाना बिना बात के झगड़ा करते हैं और फिर बच्चों पर गलत आरोप लगाने लगते हैं। 
पीड़िता रंजना के अनुसार उनका छोटा बेटा शिवांकर ही उन्हें अस्पताल लाता और ले जाता है। झगड़ों में अब तक छह बार बेटा लॉकअप में बंद हो चुका है। परिवार में कोई बच्चों का रिश्ता लेकर आता है तो यह लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ देते हैं और सम्बन्ध नहीं हो पाता है। इनके मकान भी कब्जा किये हुए हैं और इनके पास कोई कागज नहीं है। इन लोगों की वजह से तीन कुंवारे बेटों की शादी नहीं हो पा रही है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments