खबरें आगरा की......... News At A Glance
सुबह से दिखेगी ईद और परशुराम जन्मोत्सव की रौनक
आगरा, 02 मई। शहर में कल मंगलवार को एक ओर मुस्लिम समाज में ईद की धूम रहेगी तो दूसरी ओर हिन्दू समाज में परशुराम जयंती का हर्षोल्लास रहेगा।
तीस दिन चले पवित्र माह रमजान के बाद तीन मई को सुबह सात बजे से शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ी जायेगी और उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो जायेगा।
ईद से एक दिन पहले मुस्लिम इलाकों में बाजार गुलजार हो गए, सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ नजर आई। कोई कुरता-पायजामा खरीदता दिखा तो महिलाएं डिजाइनदार सूट, बच्चों के लिए जूते और चप्पल खरीदते देखी गईं। ईद पर हर घर में दस्तरख्वान सजाया जाएगा। इसकी तैयारियां मुस्लिम महिलाओं ने पहले से ही कर ली है। घरों में शीर की सेंवई, मिठाइयां, किमामी सेंवई, ड्राईफ्रूट आदि को मेहमानों की खातिर के लिए सजाया जाएगा।
दूसरी ओर हिंदू मंदिरों में कल सुबह से ही अक्षय तृतीया की विशेष पूजा शुरू हो जायेगी। अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। विभिन्न ब्राह्मण संगठनों द्वारा पूजन, हवन, यज्ञ के साथ भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शुरुआत की जाएगी। यमुना किनारे स्थित परशुराम इंटर कालेज में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। रुनकता, सेंट जोन्स चौराहे पर स्थित मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
पुलिस-प्रशासन ने दोनों आयोजनों के मद्देनजर नजर सुरक्षा व यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था की है। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी और एसपी ट्रैफिक को व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा है।
-------------------------
आगरा। खंडेलवाल क्लब का अधिष्ठापन समारोह खंडेलवाल भवन शाहगंज रोड पर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने संत सुंदरदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, राशन कार्ड या समाज के हित के कोई भी कार्य में वे हमेशा मदद करेंगे।
प्यारेलाल खंडेलवाल ने वर्ष 2020-22 के कार्यक्रमों पर चर्चा की और बताया कि पिछले दो वर्षों में क्या-क्या कार्यक्रम क्लब द्वारा किए गए। मुरारीलाल खंडेलवाल एवं गोपालदास खंडेलवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष राज किशोर खंडेलवाल, उपाध्यक्ष ललित खंडेलवाल, सचिव धीरज खंडेलवाल, संयुक्त सचिव छैल बिहारी खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, मनमोहन खंडेलवाल, प्रचार मंत्री विनय किशोर खंडेलवाल, एवं कार्यकारिणी सदस्य अजय खंडेलवाल, आनंद भगत, राजकुमार खंडेलवाल एवं राजीव खंडेलवाल द्वारा शपथ ग्रहण की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किशोर खंडेलवाल ने समाज हित के लिए सेवा कार्य करने का वायदा किया।
------------------
आईएमए के अधिष्ठापन समारोह में अवार्ड भी वितरित
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का अधिष्ठापन समारोह व अवार्ड वितरण समारोह रविवार की रात फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एसके राजू , वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ आर सी मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डॉ हर्रेंद्र गुप्ता, डॉक्टर एसपीएस चौहान डॉक्टर सुधीर धाकरे, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजीव उपाध्याय, अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव, सचिव डॉ पंकज नगायच, डॉ अनूप दीक्षित भी मौजूद रहे।
लगभग 100 लोगों से भी ज्यादा बड़ी कार्यकारिणी को यूपी आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने शपथ दिलाई। इस दौरान पिछले वर्ष किए गए आईएमए की सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड भी दिए गए। डॉ ओपी यादव, डॉ पंकज नगायच, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ डी.वी. शर्मा, डॉ रवि पचौरी , डॉ जितेंद्र चौधरी, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ सुधीर धाकरे, डॉ .जे.एन. टंडन, डॉ ए के गुप्ता, डॉ गौरव खंडेलवाल, डॉ मोहन भटनागर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेंद्र गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा नगाइच एवं डॉ अर्चना सिंघल ने किया।
------------------------
रेललाइन के विरोध में किसानों का धरना जारी
आगरा। कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन निकलने के विरोध में कस्बा मिढ़ाकुर के पास स्थित नानपुर मोड़ पर किसानों का धरना 19वें दिन भी जारी रहा।
आठ दिन पूर्व धरने पर बैठे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई थी। परिवारीजन उसे इलाज के लिए आगरा के कई निजी अस्पतालों में ले गए। लेकिन किसान की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। धरने में लखन, दर्याव सिंह, मुकेश नरवार, भूरा, अमर सिंह वर्मा, थान सिंह, भगवान दास, बनवारी लाल, बाबूलाल बाल्मिकी, रतन सिंह कुशवाह, दीवान सिंह, रामवीर सिंह, हरिओम आदि किसान मौजूद रहे।
-------------
Post a Comment
0 Comments