सांसद ने "आन द स्पॉट" निस्तारित कराईं जनसमस्याएं

आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने आज प्रातः अपने संसदीय क्षेत्र के जगनेर ब्लॉक में जन चौपाल का शुभारंभ किया। जन चौपाल में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जनता की सभी समस्याओं का निस्तारण कराया।
जन चौपाल में मुख्य रूप से जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निर्देशक, उप जिला अधिकारी खेरागढ़, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निर्देशक उद्यान सहित जिले के आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  
ब्लॉक जन चौपाल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली उर्मिला पत्नी हरि सिंह ने साँसद से जीर्ण-शीर्ण हालत के घर की मरम्मत के लिए धन न होने की बात कही तो साँसद ने तुरंत अपनी निधि से इस महिला की 25000 रुपये की मदद स्वीकृत कर उसको सरकार से और मदद दिलाने का भरोसा दिया। इससे महिला के मायुसी भरे चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments