कब पूरा होगा आईटी पार्क??
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने धीमी प्रगति पर चिंता जताई
आगरा, 26 मई। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने एक बयान में आईटी पार्क की धीमी प्रगति पर चिंता जताई है।
शलभ शर्मा ने बताया कि आज चैम्बर द्वारा निर्माणाधीन एसटीपीआई का अवलोकन कराया गया। किन्तु कार्य की गति को देखते हुए नहीं लगता कि इस गति से कार्य एक माह में पूर्ण हो सकेगा। वर्षों का समय व्यतीत होने के बाद भी प्रस्तावित छह मंजिल की जगह एक मंजिला भवन तैयार नहीं हो सका है। अगस्त, 2021 में इंटीरियर एवं फर्निशिंग के कार्य का टेंडर हुआ था, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। इंटीरियर एवं फर्निशिंग के कार्य को कर रही रिलाएबल कंपनी के सुपरवाइजर से हुई वार्ता हुयी। उन्होंने बताया कि सिविल का काम पूरा न होने से इंटीरियर एवं फर्निशिंग का कार्य रुका पड़ा है।
चैम्बर अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की है कि मौके पर देखने से यह विश्वास नहीं होता कि सिविल का काम एक माह में पूरा हो जायेगा और उसके पश्चात् समय सीमा में फर्निशिंग कार्य पूरा हो सकेगा।
शलभ शर्मा ने अवगत कराया कि जिला उद्योग बंधु की गत बैठक में एसटीपीआई के प्रतिनिधि प्रवीन द्वारा जानकारी दी गयी थी कि आगरा में आईटी पार्क का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री के 100 दिन के लक्ष्यों में शामिल है। इस परियोजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। रजनीश दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक, नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लखनऊ द्वारा एसटीपीआई के प्रतिनिधि से अपेक्षा की गई थी कि चूँकि यह प्रकरण माननीय मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय लक्ष्यों में शामिल है। अतः 30 जून, 2022 तक परियोजना को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण कराते हुए उन्हें अवगत कराया जाए।
Post a Comment
0 Comments