कथित अपह्रत सर्राफ मध्यप्रदेश के छतरपुर में घूमता मिला

रिहाई के नाम पर मांगी थी पचास लाख की फिरौती
पुलिस टीम ने आगरा लाकर पूछताछ शुरू की
आगरा, 22 मई। खुद के अपहरण की साजिश रचकर गुमराह करने वाले सर्राफ छदामी लाल वर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर आराम से टहल रहा था। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी तो तुरंत टीम झांसी रवाना हुई और सर्राफा लाल वर्मा को मध्य प्रदेश के छतरपुर से दबोचकर आगरा ले आई।
पुलिस सूत्रों की मानें तो सर्राफा कारोबारी ने छोटे भाई को फोन कर 50 लाख रुपये मांगने की बात अपहर्ताओं की तरफ से कही थी, लेकिन उसकी पोल खुल गई। बताया जाता है कि सर्राफ पर कर्ज भी है।
एसएसपी ने एसपी पश्चिम आगरा देहात के निर्देशन में छह टीमों को लगाया था। अपहरण के मामले में नया मोड़ शनिवार को उस समय आया, जब पुलिस को झांसी रेलवे स्टेशन और ग्वालियर में सीसीटीवी कैमरे में छदामी लाल वर्मा की टहलते हुए फुटेज हाथ लगी। फुटेज कथित अपहरण के अगले दिन शनिवार सुबह 3:15 बजे की थी। करीब 28 घंटे के अंदर ही छदामी लाल वर्मा को पकड़ लिया और पुलिस हिरासत में लेकर आगरा आ ले आई।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को सर्राफ ने अपने छोटे भाई थान सिंह वर्मा के नंबर पर कॉल करके खुद के अपहरण होने की जानकारी दी थी। बताया कि सैंया के कटी पुल के पास से उसका अपहरण हो गया है, जिसके बाद उसके दोनों नंबर बंद हो गए। छोटे भाई ने अपहरण की जानकारी सैंया पुलिस को दी। पुलिस आनन फानन में कटी चौकी पुल पर पहुंची तो वहां पर एक दीवार के किनारे उसकी बाइक और जूते पड़े मिले थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments