आगरा के सक्षम गोयल और कांची सिंघल यूपीएससी में चमके
बता दें कि दिल्ली की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में टॉप किया है। यूपीएससी ने सीएसई मेन 2021 फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कुल 685 लोग चुने गए हैं। श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही । इस बार शीर्ष चार में लड़कियों में स्थान हासिल किया है। ऐश्वर्या वर्मा चौथा स्थान बनाया है। उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वां स्थान, यक्ष चौधरी ने छठा स्थान, सम्यक एस जैनी ने 7वां स्थान, इशिता राठी ने 8वां स्थान, प्रीतम कुमार ने 9वीं स्थान और हरकीरत सिंह रंधावा ने 10वां स्थान प्राप्त किया।
Post a Comment
0 Comments