अधिकारियों को सौंपे बाजार कमेटियों के फोन नम्बर
अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने से पहले सूचित करने का आग्रह
पहले हर बाजार में वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था कराने की मांग
आगरा, 24 मई। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर आयुक्त द्वारा आज नगर निगम में बुलाई गई बैठक में आगरा व्यापार मंडल ने अधिकारियों को को विभिन्न बाजार कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों के फोन नम्बर सौंपे और आग्रह किया कि अभियान पुनः चलाये जाने से पहले इनको सूचना अवश्य दी जाए।
बैठक में व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने एडीएम सिटी अश्वनी कुमार सिंह व अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव को यह सूची सौंपी। अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने बैठक में कहा कि व्यापार मंडल अतिक्रमण विरोधी नहीं है। लेकिन पहले हर बाजार में वाहनों के लिये पार्किंग वयवस्था की जाये, जिससे दुकानों के बाहर वाहनों को न खड़ा करना पड़े। इसीसे एक हद तक जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिल जायेगी।
एडीएम सिटी एवं अपर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि पहले पार्किंग की सुविधा देखेंगे कि कहाँ हो सकती हैं फिर थाना वार व्यापारियों से मिलकर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जायेंगे।
बैठक में एसपी ट्रैफिक, सहायक नगर आयुक्त, सीओ ट्रैफिक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। आगरा व्यापार मंडल की ओर से अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, हेमंत भोजवानी, महेश चंद्र अग्रवाल, तरुण सिंह, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, दिलीप खूबचंदानी, श्याम भोजवानी, मनीष अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments