विकास बने चैंपियन ऑफ चैंपियन्स
आगरा, 27 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन्स का खिताब विकास कुमार को दिया गया।
प्रतियोगिता के मिनी बालिका वर्ग में शौर्या राजपूत, 40 किग्रा मिनी वर्ग में कमलप्रीत कौर, 45 किग्रा में तान्या, 50 किग्रा में उन्नति, 55 किग्रा सीनियर महिला वर्ग में उषा, 60 किग्रा में सीमा सिकरवार, 65 किग्रा में नेहा भारद्वाज, 70 किग्रा में सोमिका राजपूत, 75 किग्रा में शशि प्रभा प्रथम रहीं।
मिनी बालक वर्ग अयान खान, जूनियर बालक के विभिन्न वर्गों में विकास कुमार, गौरव, रूपेंद्र, उत्कर्ष, हिमांशु शर्मा प्रथम रहे। पुरुष वर्ग में प्रशांत, राजू, जयंत वीर सिंह, सचिन, विकास, शंकर प्रताप, आकाशदीप शर्मा, किशन प्रथम रहे।
प्रतियोगिता का उदघाटन तहसीलदार रजनीश ने किया गया। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के महासचिव वी पी सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह एवं राममिलन रहे। संचालन महासचिव सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं कोषाध्यक्ष विमल पटेल ने किया। निर्णायक असलम खान, पवन कुमार ,आमिर खान रहे। पुरस्कार वितरण नीलू धाकरे एवं राजीव सोई अध्यक्ष आगरा जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया।
Post a Comment
0 Comments