हर ब्लॉक पर जनता चौपाल लगाएंगे सांसद चाहर
-मौके पर होगा जन समस्याओं का समाधान
- डीएम और संबंधित अधिकारी रहेंगे मौज़ूद
-26 मई को जगनेर ब्लॉक से होगा शुभारंभ
आगरा, 24 मई। फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने केन्द्र व प्रदेश सरकारों की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनता चौपाल लगाने का निर्णय लिया है।
पूर्व में सांसद ने जनता चौपाल की शुरुआत जैतपुर ब्लॉक से की थी परंतु कोविड एवं चुनाव के कारण उसके बाद जन चौपाल नहीं लग पाईं। अब यह कार्यक्रम जगनेर से शुरू किया जा रहा है। 26 मई को जगनेर ब्लॉक पर सुबह 10 बजे से जन चौपाल प्रारंभ होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विकास खंडों में जन चौपाल आयोजित की जायेंगी।
इन चौपालों में सांसद राजकुमार चाहर अधिकारियों के साथ सीधे जनता के बीच होंगे। उनकी इस सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी के साथ चर्चा हो चुकी है। लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक केंद्र पर जन चौपाल लगाई जायेंगी।
सांसद का कहना है कि लोकसभा क्षेत्र के दूरस्थ विकास खंडों से जनता जिला मुख्यालय तक नहीं आ पाती है, जन-चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निपटारा हो सकेगा। साथ ही उन्हें जनहित की सभी योजनाओं से अवगत कराया जा सकेगा।
Post a Comment
0 Comments