कम्प्यूटर की दुकान और मॉडल शॉप में आग
आगरा, 16 मई। थाना हरीपर्वत के अंतर्गत शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र संजय प्लेस में आज सुबह कंप्यूटर की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में लेनोवो के लैपटॉप रखे थे। करीब तीस लाख रुपये के लैपटॉप व अन्य सामान जलकर राख हो गये।
लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को काबू में किया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया गया है कि दिल्ली गेट निवासी सुकेश अग्रवाल का संजय प्लेस के कंप्यूटर मार्केट में लेनेवो कंपनी का शोरूम है। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कर्मचारी शोरूम खोल रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। शोरूम के मैनेजर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शोरूम खोलने के बाद बिजली के स्विच ऑन किए थे। एक कर्मचारी ने जैसे ही एसी का स्विच ऑन किया तभी उसमें से आग लग गई। आशंका है कि आग इसी में हुए शार्ट सर्किट से लगी। शोरूम में डेमो के लिए लैपटॉप ओर डेस्कटॉप रखे हुए थे, वे जल गए।
रविवार रात को भी कमलानगर में आग लगने की एक अन्य घटना हुई। एफ ब्लाक में स्थित मेट्रो माडल शाप में रात को आग लग गई। माडल शाप में धुआं भर गया। अंदर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। माडल शाप के कर्मचारियों ने दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। भगदड़ के कारण सर्विस रोड पर जाम भी लग गया।
Post a Comment
0 Comments