फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सदर भट्टी से सुभाष बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी नंबर एक एवं दो तक ढहाये अतिक्रमण
आगरा, 25 मई। प्रदेश सरकार के सख्त रुख को देखते हुए प्रशासन इस बार नरमी बरतने के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। एक दिन पहले व्यापारी संगठनों से बैठक के बावजूद अगले ही दिन आज फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज दरेसी, सुभाष बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों से जुर्माना भी वसूला गया।
थाना मंटोला क्षेत्र के सदर भट्टी से लेकर सुभाष बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी नंबर एक एवं दो तक चलाए गए इस अभियान के दौरान जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को ढहाया गया। नगर निगम की टीम ने दुकानों में छापा मार कर पॉलिथीन भी ज़ब्त की और दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। क्षेत्र में दुकानों के सामने गंदगी मिलने पर भी जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों से लगभग डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण पर लगभग एक लाख रुपये, पॉलिथीन ज़ब्त होने पर 30 हज़ार रुपये, गंदगी पर 2 हज़ार और एनजीटी द्वारा लगभग 10 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा एनजीटी विभाग द्वारा भी कड़ी कार्रवाई की गई, जिससे व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति मची रही। कई दुकानदारों ने अधिकारियों के सामने जुर्माना न लगाने को लेकर हाथ पैर जोड़े लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सीओ छत्ता, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एवं छत्ता जोनल अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments