शू कवर मामले में बेबीरानी का पलटवार

कैबिनेट मंत्री बोलीं, अधिकारी या कर्मचारी नहीं, निजी कार्यकर्ता था
शू-कवर उतरवाने को लेकर रालोद और सपा ने बोला था हमला
आगरा, 14 मई। कर्मचारी से शू कवर उतरवाने के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने दोनों दलों के नेताओं से पूछा कि वे बतायें कि शू कवर उतारने वाला कौन सा अधिकारी या कर्मचारी था, अन्यथा अपने आरोपों को वापस लें और माफी मांगें।
बेबी रानी मौर्य ने इस संवाददाता से बात करते हुए कहा कि शू कवर उतारने वाला उनका निजी कार्यकर्ता था, उस समय स्थिति ऐसी बन गई कि वे जहाँ खड़ी थीं वहां पेड़ से कीड़े गिर रहे थे, वे उन्हें हटाने लगीं तभी कार्यकर्ता ने आगे बढ़कर उनके शू कवर निकाल दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह परिस्थितिजन्य मामला था, अन्यथा वह किसी से अपने पैर तक नहीं छुआती हैं।
बेबीरानी ने कहा कि योगी सरकार की बेहतरीन कार्यशैली से विपक्षी दलों के पास जनसरोकारों के मुद्दे नहीं बचे हैं, इसीलिए वे निरर्थक बातों को तूल देने के प्रयासों में लगे रहते हैं।
गौरतलब है कि बेबीरानी मौर्य के शुक्रवार को उन्नाव जिले के दौरे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक व्यक्ति से अपने शू कवर उतरवाती हुईं नजर आ रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में बनी एक यूनिट का निरीक्षण किया था। यूनिट में अंदर जाने के लिए मंत्री ने पैर में शू कवर पहने हुए थे। 
रालोद ने उनका वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया हुए लिखा, 'बेबी रानी मौर्य के ठाठ देखिये, सत्ता के नशे में चूर महोदया ने उन्नाव में पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण करने के बाद अपने जूते के डिस्पोजल कवर भी वहां के कर्मियों से उतरवाए।'
सपा ने भी बेबी रानी मौर्या को घेरते हए ट्विटर पर लिखा, 'सत्ता के नशे में मगरूर हो चुके हैं हुक्मरान, उन्नाव में पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने जूते के डिस्पोजल कवर को वहां पर मौजूद स्टाफ से निकलवाया। मंत्री महोदया आपको अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments