सोते बरातियों का गहनों व नकदी भरा बैग लूटने वाले दबोचे

गहने खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार, नकदी, सोना बरामद
आगरा, 15 मई। जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में शादी से लाखों रुपये की कीमत के गहनों और नकदी से भरा बैग पार करने वाले दोनों लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने उनसे गहने की खरीददारी करने वाले सुनार को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों से नगदी और गहनों को गलाकर निकले सोने को भी बरामद कर लिया।
विवाह समारोह से चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों ने अपना नाम मांगे लाल पुत्र ऐदल सिंह निवासी केसर विहार, अजय खान पुत्र बिजेंद्र निवासी टांडे का पुरा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान बताये। इस चोरी के समान को खरीदने वाला सुनार शिवशंकर निवासी हॉट वाला थोक, श्यामो थाना ताजगंज है। पुलिस ने उनसे कुल 43,000 की नगदी, 44.600 ग्राम गला हुआ सिक्कानुमा सोना और एक अपाचे बाइक बरामद की।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले थाना सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान में बारातियों में घुलमिलकर उनके साथ सोने वाले दो बदमाश रात्रि में गहनों और नकदी से भरा बैग ले भागे थे। इस वारदात के दौरान एक बदमाश का मोबाइल फोन बारातियों के हाथ लग गया था। मोबाइल फोन के सहारे पुलिस चोरों को दबोचने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि मांगेलाल पर पहले से कई घटनाओं के अलग अलग थानो में करीब दस मुकदमे और अजय खान पर गैंगस्टर समेत तीन मुकदमे दर्ज थे। जिनके बारे में अभी और अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस पूछताछ में अजय खान ने बताया हैं कि इसी वर्ष जनवरी के महीने में सैंया थाना क्षेत्र में ही लच्छीपुरा के पास से सड़क किनारे एक बाइक से नीले रंग का थैला चुराया था। उस थैले में एक अंगूठी, मोबाइल और चाबियां थी। मोबाइल और चाबियों को फेंक दिया और अंगूठी को एक राहगीर को आठ हजार में बेच दिया था।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments