मनःकामेश्वर मन्दिर मेट्रो स्टेशन होगा नाम!

आगरा, 05 मई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शहर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना के तहत बनाये जाने वाले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनःकामेश्वर मन्दिर स्टेशन किये जाने के निर्देश दिए हैं।
उनके समक्ष यह मांग आज पूर्व राज्यमंत्री व छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने रखी। धर्मेश की मांग का केंद्रीय न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रेलवे अधिकारियों को नाम बदलने का आदेश दिया।
डिप्टी सीएम के इस आदेश की जानकारी होते ही मनःकामेश्वर मंदिर के मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने भी वीडियो सन्देश जारी करके डिप्टी सीएम मौर्या और विधायक धर्मेश का आभार व्यक्त कर डाला। 
गौरतलब है कि हरिहर पुरी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के योगेन्द्र उपाध्याय के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रवि भारद्वाज का खुलकर समर्थन किया था और रवि भारद्वाज के समर्थन में प्रचार जुलूस भी निकाला था। यह अलग बात है कि इसके बावजूद भाजपा के योगेन्द्र उपाध्याय को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक वोटों से जीत मिली।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments