व्यापारियों को धमकी भरे संदेश- खोल देंगे पुराने राज


थाना कमलानगर में मुकदमा दर्ज, साइबर सेल ने जांच शुरू की
आगरा, 07 मई। कमलानगर के कुछेक व्यापारियों के पास अंतरराष्ट्रीय नम्बरों से ब्लैकमेलिंग के व्हाट्सएप सन्देश आ रहे हैं। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके साइबर सेल को जांच सौंपी दी है।
व्हाट्सएप संदेशों में कहा जा रहा है, 'हमारे पास तुम्हारे अतीत की कुछ फोटो और वीडियो हैं, इनका राज खोल दिया जाएगा।'
संदेशों के कारण व्यापारियों की नींद गायब हो गई है। उनके मोबाइल फोन पर एक सप्ताह पहले अपरिचित नंबर से वाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि तुम्हारे अतीत की कुछ फोटो और वीडियो हैं। इनका राज खोल दिया जाएगा। जिस नंबर से यह मैसेज आया था, उस पर कुछ व्यापाारियों ने कॉल किया। मगर, नंबर पर फोन नहीं लगा। नंबर विदेश का है, जिस पर कॉल रिसीव नहीं होती है।
व्यापारियों को लगा कि कोई उन्हें ब्लैकमेल करना चाहता है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। थाना कमला नगर के प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच में साइबर सेल की मदद ली जा रही है। आशंका है कि व्यापारियों का कोई पुराना परिचित यह मैसेज कर रहा है। साइबर शातिर भी इस तरह के मैसेज कर सकते हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments