टैक्स वसूली के लिए नगर निगम की टीमें घरों पर भेजी जाएंगी


3.20 लाख में से 89,630 घरों ने ही जमा किया टैक्स
शहर में 15 से 20 टैक्स वसूली काउंटर भी खोले जायेंगे
आगरा, 19 मई। नगर निगम में आज मूल बजट आय-व्यय वर्ष 2022-23 और जलकल विभाग के प्रस्तावित वार्षिक बजट आय-व्यय वित्तीय वर्ष 2022-23 पर बैठक करते हुए महापौर नवीन जैन ने कम टैक्स वसूली पर चिंता जताई और नगर आयुक्त से कहा कि जिन घरों से टैक्स नहीं आ रहा है, उन क्षेत्रों में, घरों में नगर निगम की टीम भेजी जाए। नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि ऐसे घरों में टीम भेजने के अलावा शहर में 15 से 20 टैक्स काउंटर और खोले जायेंगे।
बैठक में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने  बताया कि नगर निगम सीमा में लगभग 3.20 लाख घर है, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में 89,630 गृह स्वामियों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया है।
बिना मानक के क्यों लगा रहे विज्ञापन?
महापौर ने अन्य नगर निगमों की अपेक्षा विज्ञापन कर से होने वाली कम आय पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शहर में लगाए गए यूनीपोल और होर्डिंग्स को लेकर बनाये गए मानक को लेकर सवाल किया तो संबंधित अधिकारी कोई जवाब न दे सके। इस पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि बड़ा अजीब है कि बिना किसी सिस्टमैटिक पॉलिसी के उल्टे-सीधे शहर में विज्ञापन लगाए जा रहे हैं। शहर में लगाए गए यूनीपोल और होर्डिंग्स को लेकर कोई मानक नहीं बनाया गया है। 
सुपरवाइजर सुनते नहीं, सफाईकर्मी क्षेत्र में जाते नहीं
सफ़ाई के बजट पर चर्चा करने के दौरान महापौर नवीन जैन ने कहा कि सुपरवाइजर सुनवाई नहीं करते हैं और सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं। पार्षदों की मांग पर महापौर ने निर्देश दिए कि सभी वार्ड में जो सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी सूची बनाकर दी जाए। ताकि पार्षदगण समय-समय पर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देख सकें।
खम्भों पर लाइट के लिए कटवाते हैं चक्कर
लाइट के बजट पर चर्चा के दौरान बैठक में मौजूद पार्षदों ने यह समस्या उठाई की लाइट खराब हो जाने के बाद उसे ठीक करने के नाम पर कर्मचारी खराब लाइट को पोल से उतार कर ले जाते हैं और फिर नई लाइट नहीं लगाते हैं। कई बार शिकायत और चक्कर काटने के बाद ही नई लाइट लगती है। महापौर नवीन जैन ने मुख्य अभियंता (विद्युत यांत्रिक) संजय कटियार से कहा कि इस समय लाइट से संबंधित बहुत अधिक शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यवस्था ऐसी करें कि जहां लाइट खराब हो तो कंपनी अपनी गाड़ी लेकर जाए और मौके पर ही लाइट को बदलने का काम करें।
टैंकरों से भेजें इलाकों में पानी
नगर निगम के मूल बजट के बाद जलकल के वार्षिक बजट पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें जल कल जी एम आर एस यादव ने जलकल विभाग का लगभग 15337.74 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया। चर्चा करने के दौरान महापौर नवीन जैन ने जलकल जीएम को शहर में पानी की पाइप लाइन और सीवर की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस भीषण गर्मी के मौसम में जिन क्षेत्रों में पानी नहीं मिल रहा है, वहां पर टैंकरों के माध्यम से समुचित रूप से पानी की व्यवस्था कराने को भी निर्देश दिया।
ये प्रस्ताव हुए पास 
1 - नगर निगम में कर/संपत्ति विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु एक समिति का गठन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें पार्षद मोहन शर्मा को अध्यक्ष, पार्षद सुषमा जैन और पार्षद बच्चों सिंह को सदस्य बनाया गया। 
2 - चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में गृह कर जमा करने पर 10% की छूट दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया  गया जो कि 31 जुलाई 2022 तक ही मान्य होगा।
3 - रिक्शा, तांगा, बैलगाड़ी, बैटरी रिक्शा, मोटर अथवा यंत्र चालित रिक्शा, यंत्र चालित गन्ने की मशीन की ठेल आदि पर लाइसेंस शुल्क दरें पिछले वर्ष की ही तरह रखी गईं।
4 - कार्यकारिणी समिति द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी वार्डों में एवं निर्माण विभाग में जो सुपरवाइजर एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से जमे हुए हैं, उन सभी का स्थानांतरण किया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, दोनों अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव और विनोद गुप्ता, जलकल जी एम आर एस यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी उदय वीर सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रोहन सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती, अधिशाषी अभियंता आर के सिंह, अधिशाषी अभियंता आशीष शुक्ला, पार्षदों में प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल ग्वाला, सुषमा जैन, मोहन शर्मा, रवि शर्मा, बच्चू सिंह, महेश संवेदी, मुकुल गर्ग, नेहा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments