जनप्रतिनिधियों से जानी समस्याएं, जनचौपाल में सुनी पीड़ा
उपमुख्यमंत्री मौर्या ने दूसरे दिन की कैलाश महादेव की पूजा
आगरा, 06 मई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व आगरा मंडल प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने अपने द्विदिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से समस्याओं की जानकारी ली तो जन चौपाल लगाकर जनता की पीड़ा भी समझी। उन्होंने सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मन्दिर के दर्शन भी किये और वहीं निकट स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में भी एक कार्यक्रम में भाग लिया।
सुबह उपमुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। इसके बाद हुई जन-चौपाल में एक दुष्कर्म पीड़िता फफक-फफक कर रो उठी। उसने न्याय न मिलने की शिकायत की। डिप्टी सीएम मौर्या ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुलाकर पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बेसहारा गोवंश के लिए फीरोजाबाद माडल को अपनाने की बात कही। एमएलसी विजय शिवहरे ने ब्लाक स्तर पर आगरा एवं फीरोजाबाद में आगंतुक कक्ष, मिनी स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने टोरंट पावर कम्पनी द्वारा जनता का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की। विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने कहा कि नहरों में पानी नहीं है। किसानों के लिए पानी की व्यवस्था कराई जाए। ट्रांसयमुना कालोनी जलसंकट से जूझ रही है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने बेसहारा गोवंश के साथ ही पेयजल, सिंचाई के संकट को उठाया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पानी सहित अन्य समस्याओं को उठाया।
जन चौपाल में बरहन की एक दुष्कर्म पीड़िता ने रोते हुए कहा कि थाने में न्याय नहीं मिल रहा है। इंस्पेक्टर मार कर भगा देता है, रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने एसएसपी से दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। प्रदीप कुमार ने ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में लपकों के आतंक पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार की समस्या को उठाया। गोविंद ने ग्वालियर रोड पर धार्मिक स्थल के अवैध निर्माण को लेकर शिकायत पत्र दिया। बरौली अहीर में दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत संजय दीक्षित ने की। इसके साथ ही कई अन्य शिकायत पत्र भी उप मुख्यमंत्री को सौपे गए जिसे उन्होंने तत्काल कार्रवाई के लिए डीएम को दे दिया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सर्किट हाउस में जन चौपाल में आई समस्याओं को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या स्थानीय प्रशासन सक्रिय होकर काम नहीं कर रहा तो उन्होंने कहा जो सक्रियता नहीं दिखाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
कैलाश मन्दिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने महंत निर्मल गिरी से वार्ता भी की। महंत ने उन्हें कैलाश मंदिर मोड़ पर खुलने वाले कट जो कुछ माह पूर्व बंद कर दिया था, को खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया। उप मुख्यमंत्री मौर्या ने कट खुलवाने का आश्वासन दिया।
Post a Comment
0 Comments