जूता फैक्ट्री के सोल रूम में मिली सिवेट कैट
आगरा, 06 मई। सिकंदरा स्थित एक जूता फैक्ट्री में आज सुबह नेवले जैसा एक असामान्य जानवर देखा गया। यह फैक्ट्री के सोल कटिंग कक्ष में दुबका हुआ था। वाइल्ड लाइफ एसओएस की मदद से उसे पुनः जंगल में छोड़ दिया गया।
जूता फैक्ट्री कॉन्सेप्ट कन्सीवर्स एंड एक्ज़ीक्यूटर्स में काम करने वाले कर्मचारी जूता सोल रूम में जानवर को देख हतप्रभ रह गए। बताया गया कि यह जानवर एक सिवेट कैट है। बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के कारण सिवेट कैट थकी हुई और डीहाईड्रेटेड थी। प्रोडक्शन मैनेजर ने वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस को उनके हेल्पलाइन नम्बर 9917109666 पर इसकी जानकारी दी। वन्यजीव संरक्षण संस्था से तीन सदस्यीय रेस्क्यू टीम को तुरंत स्थान पर भेजा गया। एक घंटे की खोजबीन के बाद, उन्हें रैक के नीचे सिवेट कैट दिखाई दी। सावधानी से रैक को हटाते हुए सिवेट को सुरक्षित परिवहन पिंजरे में स्थानांतरित कर दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा, “सिवेट कैट अक्सर सिकंदरा और उसके आसपास के क्षेत्र में देखी जाती हैं। तापमान में वृद्धि के कारण, जानवर अक्सर ठंडे स्थानों जैसे ढकी हुई इमारतों में शरण लेती हैं। सिवेट कैट गंभीर रूप से डीहाईड्रेटेड और थकी हुई थी। ठीक होने के बाद, हमने उसे वापस जंगल में छोड़ दिया।
एशियन पाम सिवेट, जिसे टोडी कैट भी कहा जाता है, एक लंबी नेवले जैसा दिखाई देने वाला जीव है, जो विभिन्न प्रकार के आवास और परिस्थिति में जीवित रहता है। यह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है और यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के तहत संरक्षित है।
Post a Comment
0 Comments