एसएन मेडिकल कालेज में दवा की दुकान में आग
आगरा, 24 मई। शहर के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में स्थित जन औषधि केंद्र में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा सभी सामान व दवायें जलकर राख हो गईं।
राहगीरों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की दवाइयां आग में जलकर राख हो गईं।
एसएन मेडिकल कालेज में परिसर में जन औषधि केंद्र है। सोमवार देर रात तीन बजे इस बंद केंद्र में अचानक आग लग गई। करीब एक घंटे में दुकान में लगी आग बुझा दी गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
Post a Comment
0 Comments