मंडलायुक्त ने शास्त्रीपुरम नाला निर्माण से नगर निगम को भी जोड़ा

ताकि फिर न की जाये गलत निर्माण की शिकायत
आगरा, 25 मई। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में बनाये जा रहे नाले उचित निर्माण को लेकर गम्भीर हैं। उनके निरंतर प्रयासों का नतीजा है यूपीएसआईडीसी ने नाले को रेलवे के कलवर्ट से जोड़ने के लिए लगभग 5.84 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। अब इस नाला निर्माण में कोई शिकायत न रह जाये इसलिये मंडलायुक्त ने नाला निर्माण समिति में नगर निगम को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त गुप्ता ने यह निर्देश आज आयुक्त सभागार में हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने नाला की सफाई के लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित भी किया। 
बैठक में सिकन्दरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के सचिव हरिओम अग्रवाल की मांग पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को निर्देशित किया गया कि सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र को 220 केवी सब स्टेशन के अलावा शास्त्रीपुरम फीडर से भी जोड़ा जाए।
बैठक में मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होंने “एक जनपद एक उत्पाद“ योजना के तहत कालीन को शामिल किए जाने के लिए शासन को लिखने के निर्देश दिए।
उन्होंने वाटर वर्क्स चौराहे पर लगने वाले जाम के समाधान हेतु कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अमिता वर्मा रस्तोगी, उद्यमी हरिओम अग्रवाल, बलवीरशरण गोयल, सीताराम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments