प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रियाएं

आगरा, 26 मई। प्रदेश सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिक्रिया आई है। 
महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार एवं किसानों के कल्याण को वरीयता 
चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपिका मित्तल का कहना है कि प्रदेश सरकार ने इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार एवं किसानों के कल्याण को विशेष वरीयता दी है।  महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेफ सिटी योजना के तहत आगरा सहित अन्य शहरों के लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गयी है। साल में दो मुफ्त गैस सिलिंडर भी महिलाओं के लिए राहत भरे कदम है। छात्रों के लिए अभ्युदय योजना के अंतर्गत घर के पास ही कोचिंग की सुविधा लाभकारी सिद्ध होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने के लिए सभी जनपदों में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना भी सराहनीय कदम है।
बजट में शहरी रोजगार  की व्यवस्था नहीं 
आगरा। आगरा शू फैकटरस फैडरेशन के अध्यक्ष गागन दास रामानी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट विकासोन्मुखी तो है,  लेकिन इसमें शहरी रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक कि सरकार के पिछले कार्यकाल में स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ओडीओपी योजना की भी अनदेखी की गई है। इस योजना में जिले के लिए फुटवियर उत्पाद को चयनित किया जा चुका है।
गागानी ने कहा कि अब सिर्फ इस पर उम्मीद जताई जा सकती है कि बजट में आगामी पांच वर्षों में 10000 स्टार्टअप व 100 इनकयूबेटरस की व्यवस्था में से कुछ हिस्सा आगरा के लिए भी आवंटित हो। गागानी ने बजट को किसान, महिला सुरक्षा, ग्रामीण विकास,एक्सप्रेस वे, हवाई यातायात, चिकित्सा के लिए समर्पित कहा जा सकता है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के लिए विकासशील बजट है।
-----------
यह एक ऐतिहासिक बजट
जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सन्देश जैन ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक है। यह चहुंमुखी विकासोपरक  बजट है जिसमें महिला सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। आगरा सहित छह महानगरों को सेफ सिटी बनाने के लिए 523 करोड़ का प्रावधान किया गया। यह सिद्ध करता है कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर है। 
-------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments