सीएनजी, पीएनजी की कीमतें भी घटाए सरकार- नेशनल चैम्बर

आगरा, 22 मई। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष शलभ शर्मा ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि सरकार को सीएनजी, पीएनजी एवं कारखानों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त गैस की कीमतों में भी कमी लानी चाहिये।
उन्होंने कहाकि सरकार का यह राहत भरा कदम बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए बहुत कम है। अभी सरकार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में और कमी करनी चाहिए। साथ ही सीएनजी, पीएनजी एवं फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त प्राकृतिक गैस की कीमतों में कमी करने की आवश्यकता है। चैम्बर कई वर्षों से मांग कर रहा है कि कारखानों में प्रयोग होने वाली गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
शर्मा ने कहाकि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोल एवं डीजल पर अभी और एक्साइज ड्यूटी कम करने के लिए चैम्बर द्वारा पत्र लिखा जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री को पेट्रोल डीजल पर रेट दर कम करने तथा प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
---------

पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम घटाने का स्वागत
आगरा। पेट्रोल, डीज़ल और गैस के उज्ज्वला योजना के दाम कम किये जाने का आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है।
अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि इनको जीएसटी के दायरे में लाया जाये जिससे इनके दामों में अंकुश लगाया जा सके। जीएसटी को लागू हुए पांच वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक पेट्रोल और डीज़ल को उसके दायरे में नहीं लाया गया है।
देश में मंहगाई बेकाबू होने का मुख्य कारण डीज़ल, पेट्रोल के दाम बढ़ना ही है। उससे सारी जरूरत की वस्तुओं के आवागमन का खर्चा बढ़ जाता है। 
अनुरोध करने वालों में जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौड़, अशोक मंगवानी, जयप्रकाश अग्रवाल, रमन लाल गोयल, भगवान दास बंसल,  संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, तरुण सिंह शामिल हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments