एडीए: बिना बोर्ड में स्वीकृत कराये करोड़ों की जमीन दे दी कौड़ियों में लीज पर!

सेल्फी प्वाइंट के निजी कम्पनी को आवंटन पर सवाल
एडीए की प्रक्रिया पर जनप्रतिनिधियों ने लगाये प्रश्नचिन्ह
सीएम, डिप्टी सीएम व पर्यटन मंत्री से करेंगे शिकायत
आगरा, 11 मई। फतेहाबाद रोड पर होटल ट्राइडेंट के निकट स्थित सेल्फी प्वाइंट और वहां की जमीन का आवंटन विवादों के घेरे में हैं। करीब एक लाख रुपये गज कीमत की जमीन को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा एक व्यापारिक कम्पनी बेहद कम दरों पर लीज पर दे दी गई है। इसके खुलासे के बाद जनप्रतिनिधियों ने आगरा विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे व महापौर नवीन जैन ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट व पार्क को बीओटी के आधार पर बीस वर्ष के लिए लीज पर दिया गया है। हजारों करोड़ रुपये की जमीन महज दो लाख रुपये वार्षिक लीज पर दी गई। शहर की इस खूबसूरत जगह का क्षेत्रफल करीब दो बीघा है। इसकी बाजारू कीमत एक लाख रुपये प्रति वर्ग गज बताई गई है। सवाल उठ रहे हैं कि एडीए ने इस बेशकीमती जमीन को मैसर्स केवल्या एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड को मात्र दो लाख रुपये वार्षिक लीज पर किस आधार पर दे दिया। 
सूत्रों का दावा है कि इस खेल में शहर के कई उद्यमी शामिल हैं। हालांकि उनके नाम अभी उजागर नहीं हुए हैं। मामले की शासन स्तर से जब जांच शुरू हुई तो कई उद्यमियों के नाम सामने आ सकते हैं। 
एमएलसी विजय शिवहरे ने लीज प्रक्रिया पर कई सवाल उठाते हुए पूरे प्रकरण से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। शिवहरे का कहना है कि करोड़ों की बेशकीमती जमीन एडीए ने बिना किसी को खबर किये और बिना बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित किये दे दी। इससे जाहिर है कि जमीन के लेन-देन में कोई बड़ा खेल हुआ है। शिवहरे ने कहा कि वे पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम एवं पर्यटन मंत्री के संज्ञान में लायेंगे और दोषियों अधिकारियों पर कार्रवाई कराएंगे।
मेयर नवीन जैन ने भी एडीए की इस लीज प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि जिस जगह को लीज पर दिया गया है वह आगरा की शान है। यहां किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मेयर ने पूरे मामले की मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है।




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments