चोरों की खुली चुनौती, पुलिस आवासों में चोरी


आगरा, 20 मई। शहर में चोर-लुटेरे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे पुलिसकर्मियों के आवासों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। बीती रात चोरों ने पुलिस लाइंस के पास स्थित पांच पुलिसकर्मियों के आवासों के ताले तोड़कर चोरी कर ली। 
पुलिस लाइंस के पास स्थित तीन मंजिला पुलिस आवासों में से पांच आवासों के ताले लगे थे। पुलिसकर्मी छुट्टी गए हुए थे। बीती रात चोरों ने ताले तोड़कर आवासों से चोरी कर ली। आज सुबह पड़ोसियों ने आवासों के ताले खुले देखे तो उन्हें जानकारी हुई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी मौका मुआयना करने पहुंचे।
इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि  आवासों के ताले टूटे मिले हैं। इनमें से सामान क्या चोरी हुआ है, यह अभी जानकारी नहीं है। पुलिसकर्मियों के वापस आने पर चोरी गए सामान की जानकारी हो सकेगी। चोराें की तलाश की जा रही है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments