लोहामंडी में पार्षद धरने पर बैठे तो हरकत में आया जल निगम

दो माह से अधूरा पड़ा काम शुरू कराया, दस-बारह दिन में पूरा करने का वायदा
आगरा, 17 मई। लोहामंडी वार्ड में सड़क, सीवर न बनने और सफाई न होने से नाराज क्षेत्रीय लोगों के साथ पार्षद शरद चौहान के भी धरने पर बैठते ही जल निगम हरकत में आ गया। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने दो घण्टे के भीतर जेसीबी व अन्य उपकरणों के साथ विभाग की टीम को मौके पर भेज काम शुरू करा दिया। 
जल निगम ने क्षेत्र में दस-बारह दिनों के भीतर काम पूरा कराने का वायदा किया। इसके बाद पार्षद व जनता ने अपना धरना खत्म कर दिया। 
वार्ड 80 लोहामंडी के तोता का ताल खटीक मोहल्ले में सफाई न होने और सीवर व सड़क न बनने के चलते भारी नाराजगी थी। सभी लोग एकत्रित होकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान को इसकी जानकारी हुई तो वे भी पहुंचकर धरने पर बैठ गए। पार्षद ने बताया कि दो माह पहले जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोद दी थी। इसके बाद न तो सीवर निर्माण पूरा किया और न ही सड़क बनाई। सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है। यहां से निकलना मुश्किल है। इन हालात में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी सफाई करने रोक रखा था। दो माह से कूड़ा भी नहीं उठा। चौहान ने बताया कि मोहल्ले में कई परिवारों में शादियां हैं, ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
पार्षद का कहना था कि उन्होंने स्वयं जल निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। आज उनके धरने पर बैठने की खबरें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए निर्माण सम्बन्धी टीम को भेज कर काम शुरू कराया। जल निगम अधिकारियों के आश्वासन पर पार्षद व क्षेत्रीय जनता ने दो घण्टे चला धरना खत्म कर दिया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments