शहर में सक्रिय है अजब एक्टिवा चोर

पहले एक चुराता है और पेट्रोल खत्म होने पर उसे छोड़ दूसरा चुरा लेता है
आगरा, 13 मई। शहर में एक चोर ऐसा भी सक्रिय है जो एक एक्टिवा स्कूटर चोरी करता है और दूसरा चोरी का एक्टिवा वहीं छोड़ जाता है। यह चोर पहले से चोरी किये स्कूटर का पेट्रोल खत्म होने तक उपयोग करता है और उसके बाद नई चोरी करते समय पुराने चुराये एक्टिवा को वहीं छोड़ जाता है। इस दौरान वह डिक्की में रखे सामान या बैटरी को चुरा ले जाना नहीं भूलता।
पता चला है कि यह चोर अब तक आधा दर्जन स्कूटरों को निशाना बना चुका है। सिकंदरा और आसपास की कालोनियों के लोग इस एक्टिवा चोर के बारे में जान गए हैं।
विगत बुधवार को चोर ने पालीवाल पार्क में खड़े एक्टिवा को निशाना बनाया। वजीरपुरा निवासी यतेंद्र भारद्वाज सुबह पार्क में टहलने आये। उन्होंने अपना एक्टिव पार्क के बाहर खड़ा कर दिया। एक घण्टे बाद लौटे तो स्कूटर गायब था। उसी स्थान पर दूसरा एक्टिवा खड़ा मिला। यतेंद्र को लगा कि कोई धोखे में उनका एक्टिवा लेकर चला गया है। कई घंटे इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। इसके बाद एक्टिवा नंबर के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया। एक्टिवा सिकंदरा आवास विकास कालोनी सेक्टर पांच निवासी भीम सिंह का निकला। भीम सिंह ने बताया कि विगत दस मई की शाम को कारगिल शहीद पेट्रोल पंप वाले चौराहे के पास से कोई उनका एक्टिवा उठा ले गया था। उसकी जगह किसी और का एक्टिवा खड़ा कर गया। सिकंदरा और आसपास की कालोनियों के लोगों का कहना था कि ऐसी वारदातें चार-पांच हो चुकी हैं। 
चोर उनका एक्टिवा भी पेट्रोल खत्म होने के बाद खड़ा कर जाएगा। ऐसा हुआ भी, गुरुवार की देर रात यतेंद्र के पास किसी का फोन आया। उसने उनका एक्टिवा बल्केश्वर में एक रेस्टोरेंट के पास खड़ा होने की जानकारी दी। चोर एक्टिवा की डिक्की तोड़कर उसमें रखे मोबाइल फोन व पर्स निकालने के साथ ही बैटरी खोलकर ले गया।
पीड़ितों का कहना है कि अधिकांश महिलाएं अपना बैग व पर्स आदि जरूरी सामान एक्टिवा की डिक्की में रखती हैं। शातिर एक्टिवा उठाने के बाद उसमें रखे बैग का सामान निकाल लेता है। दूसरा एक्टिवा इसीलिए खड़ा कर जाता है, जिससे कोई पुलिस को तत्काल सूचना न दे। उसे लगे कि कोई धोखे में अपनी जगह उनका एक्टिवा लेकर चला गया है। इस तरीके से चोर को इलाके से निकलने का समय मिल जाता है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments