एत्मादुद्दौला में दिनदहाड़े दोहरा हत्याकांड
विवाहिता और उसके प्रेमी को ससुरालीजनों ने बांक से काट डाला, फिर थाने में किया सरेंडर
आगरा, 27 मई। थाना एत्मादुद्दौला के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी कालोनी में रिश्ते के भाई की पत्नी से मिलने आये प्रेमी को परिवार के लोगों ने पकड़कर लाठी-डंडों से पीटा, फिर धारदार हथियार से गला काट कर विवाहिता व प्रेमी की हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपियों ने खुद थाने पहुंचकर दोनों की हत्या की जानकारी दी, जिससे थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे विवाहिता की लाश घर के दरवाजे और प्रेमी की लाश गली में पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार, मृतक प्रेमी शिवम सिसौदिया (22 वर्ष) पुत्र हरवीर सिंह सिसौदिया निवासी अछनेरा वर्तमान में वह सुशील नगर की ब्रह्मपुरी कालोनी में रहता था। इसी कालोनी में पीछे ही शिवम के दूर का रिश्तेदार गौरव भी रहता है। गौरव की शादी सैंया के खेड़िया निवासी पूजा से सात वर्ष पूर्व हुई थी। दूर के रिश्तेदारी के चलते शिवम का गौरव के घर पर आना-जाना हो गया। इसी दौरान शिवम और पूजा के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध हो गए। कुछ ही दिनों में शिवम और पूजा के संबंधों का पता गौरव व परिवार के लोगों को हो गया। उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बावजूद शिवम और पूजा ने मिलना-जुलना बंद नहीं किया।
शिवम आज दोपहर करीब दो बजे पूजा से मिलने उसके घर पर आया था। गौरव व परिवार के लोगों ने दोनों को साथ देख लिया। गुस्से में उन्होंने पूजा और शिवम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पूजा और शिवम ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने पूजा को दरवाजे की चौखट के पास गिरा लिया, शिवम को गली में घेरकर गिराने के बाद डंडों से पीट मरणासन्न कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगाें ने बांक से उन दोनों के गले काट दिये। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी होने पर एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्याकांड में पूजा के पति, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया।
दोनों की पिटाई करते वक्त हमलावरों के तेवर देख बस्ती के लाेगों का साहस उन्हें बचाने का नहीं हुआ। सभी ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।
मृत युवक की मां ने बताया कि बेटा शिवम चांदी का काम करता था। वह सामान लेकर आया था। इसके बाद वह घर से जाने लगा। तब उसने बताया कि उसे युवती के ससुरालवालों ने बुलाया है। इसके बाद उसको लाठियों से पीटा। फिर फरसे से काट दिया। उनके पास किसी ने फोन किया कि शिवम की हत्या कर दी गई है।
Post a Comment
0 Comments