ताजमहल में फाइबर शीट लगाकर ढंका गया टॉयलेट का रास्ता
आगरा, 31 मई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल की फोटो गैलरी विवाद में बीच का रास्ता निकालते हुए गैलरी को फाइबर शीट लगाकर कवर्ड कर दिया है, जिससे कि गैलरी से टायलेट नजर नहीं आए।
अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल का कहना है कि फोटो गैलरी में राधा-कृष्ण के चित्र के नजदीक अस्थायी रूप से फाइबर की शीट लगाई गई है। फाइबर शीट के ऊपर रंग किया गया है, जिससे कि वह स्मारक से अलग नहीं दिखे।
ताजमहल में रायल गेट के पश्चिमी तरफ दालान में फोटो गैलरी है। यहां क्रोनोलाजिकल सीक्वेंस में धरोहरों के चित्र लगे हैं। इनमें राधा-कृष्ण का चित्र भी है। विगत 22 मई को उरई से आए संत मत्सेंद्र गोस्वामी ने गैलरी में राधा-कृष्ण का चित्र टायलेट के नजदीक लगा होने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने चित्र नहीं हटाने पर ताजमहल के गेट के बाहर आमरण अनशन करने की बात कही थी। 27 मई को अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी चित्र हटवाने की मांग की थी। एएसआई ने विवाद बढ़ता देख गैलरी को कवर्ड कर दिया है, जिससे कि किसी को वहां से टायलेट नजर नहीं आए।
संत मत्सेंद्र गोस्वामी ने सोमवार सुबह ताजमहल आने का ट्वीट किया था। उनके ट्वीट के बाद ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। मत्सेंद्र गोस्वामी सोमवार दाेपहर सीओ ताज सुरक्षा ब्रजमोहन गिरि के साथ ताजमहल पहुंचे। एएसआई द्वारा की गई व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद वह एएसआई के माल रोड स्थित आफिस पहुंचे। अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल से उन्होंने मकबरे में राधा-कृष्ण का चित्र लगाने पर आपत्ति जताते हुए चित्र हटाने को कहा। चित्र नहीं हटाने की स्थिति में स्मारक में पूजा की अनुमति मांगी।
Post a Comment
0 Comments