मल्होत्रा नर्सिंग होम और मारुति शोरूम का काटा चालान

एमजी रोड पर नालबंद से मीरा हुसैनी चौराहे तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चला
आगरा, 28 मई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। शहर में भी जिला प्रशासन की टीम लगातार सड़कों पर है। दो दिन पहले पुराने शहर के बाजारों में अभियान चलाने के बाद यह टीम अब कालोनियों और मुख्य मार्गों की सफाई की ओर अग्रसर है। अतिक्रमण के साथ ही सरकारी जमीन को भी खाली कराया जा रहा है। 
सदर तहसील प्रशासन ने आज नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ थाना नाई की मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एमजी रोड पर नालबंद चौराहा से मीरा हुसैनी चौराहे तक अभियान चला। फुटपाथ पर जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, उनके चालान किए गए। भवन स्वामियों ने नालियों को पाट कर रख दिया था। उनके भी चालान काटे गए।
एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम ने भी अतिक्रमण कर रखा था। नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट सड़क पर अतिक्रमण देख भड़क गए। उन्होंने मल्होत्रा नर्सिंग होम का पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। मल्होत्रा नर्सिंग होम का सिक्योरिटी के लिए चैम्बर फुटपाथ पर रखा था। बताया जाता है कि नगर निगम ने पहले इसे हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे हटाया नहीं। इसके बाद कार्रवाई की गई। एमजी रोड पर बने मारुति सुजुकी शोरूम का भी चालान काटा गया। जनरेटर रखकर सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा था। वाहनों की पार्किंग भी फुटपाथ पर बना ली गई थी। इनका भी चालान काटा गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मचा रहा। कई जगह तो अधिकारियों की लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों का अनुपालन कराने में नगर निगम की टास्क फोर्स और मजिस्ट्रेट पीछे नजर नहीं आए। कुछ लोगों ने तो स्वयं ही अपना अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments