भाजयुमो के समर्थन में आये व्यापारी नेता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर बताये बाजारों के हालात
एसएसपी ने कहा, किसी को रंगदारी न दें, फोन पर सूचना दें
सप्ताह में दो बार बाजारों में गश्त करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
आगरा, 04 मई। आगरा व्यापार मंडल से जुड़े शाहगंज के व्यापारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के समर्थन में आ गये हैं। उन्होंने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके भाजयुमो नेताओं का समर्थन किया और कहा कि मोर्चे के नेता व्यापारियों के हित में आवाज उठाते हैं। उनसे मारपीट करने और व्यापारियों को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि गुंडे-बदमाशों को पनपने नहीं दिया जायेगा। बाजारों की समस्याएं दूर करने के लिए वे स्वयं सप्ताह में दो बार बाजारों में नियमित गश्त करेंगे। उन्होंने दुकानदारों को किसी प्रकार की रंगदारी न देने की सलाह दी और कहा कि यदि कोई उन्हें धमकाने का प्रयास करे तो इसकी शिकायत तुरंत थाने पर करें या उन्हें फोन करके बतायें।
गौरतलब है कि शाहगंज क्षेत्र में व्यापारियों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। व्यापारियों के समर्थन में पिछले दिनों एक भाजयुमो नेता का कुछ लोगों से झगड़ा भी हो गया था। आज व्यापारियों ने एसएसपी को बताया कि झगड़ा करने वाले वही अराजक तत्व थे जो व्यापारियों से रंगदारी मांगते हैं। युवा मोर्चा के नेता बीच-बचाव में आते हैं तो उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की जाती है।
व्यापारियों ने एसएसपी से कहा कि कुछ अराजक तत्व अक्सर दुकानदारों को परेशान करते हैं। वे सामान लेने आते हैं और एक हजार रुपये का सामान लेने के बाद दो-तीन सौ रुपये देकर चले जाते हैं। सामान न देने पर तोड़-फोड़, मारपीट पर उतर आते हैं।
एसएसपी से मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल, भाजपा नेता हेमंत भोजवानी, जय पुरसनानी, सुनील करमचंदानी, सुमित सतीजा, वासु लालवानी, विक्की, शाहगंज बाजार के अध्यक्ष जग्गी, लक्ष्मण, कल्याणी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।
Post a Comment
0 Comments