बालूगंज में आग के धुएं में दम घुटने से नेचुरोपैथी चिकित्सक की मौत, पत्नी, बच्चों की हालत गंभीर

आगरा, 22 मई। थाना रकाबगंज के अंतर्गत बालूगंज में एक नेचुरोपैथी चिकित्सक के मकान में इनवर्टर की बैटरी में आग लग गई और कमरों में धुआं फैल गया। ऊपरी मंजिल के कमरे में सोते पति-पत्नी और दो बच्चों का दम घुटने लगा। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सभी को एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां नेचुरोपैथी चिकित्सक की मौत हो गई। पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बालूगंज इलाके में​ 45 साल के नेचुरोपैथी चिकित्सक आशीष दीक्षित, पत्नी प्राची, 20 साल की बेटी खुशी, बेटा 16 साल का अंशू और पिता ग्याप्रसाद दीक्षित रहते हैं। शनिवार रात को दो मंजिला कोठी में ग्याप्रसाद दीक्षित नीचे कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य पहली मंजिल पर बने कमरे में सोये। देर रात इन्वर्टर और उसकी बैटरी में आग लग गई। आग लगने के बाद पूरा धुआं कमरों में भर गया।  सुबह करीब तीन बजे नेचुरोपैथी चिकित्सक आशीष दीक्षित की पत्नी प्रिया ने पुलिस को कोठी में आग लगने की सूचना दी। 
पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान क्षेत्र के आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। पुलिस, फायरब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन नेचुरोपैथी चिकित्सक और परिवार के सदस्य बेहोश हो गए, दमकल और पुलिस कर्मियों ने कोठी का गेट तोड़कर कमरे में बेहोश ग्याप्रसाद को बाहर निकाला। पहली मंजिल पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो नेचुरोपैथी चिकित्सक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी बेहोशी की हालत में थे पुलिस ने सभी को एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने नेचुरोपैथी चिकित्सक आशीष को मृत ​घोषित कर दिया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments