मोदी की तर्ज पर सांसद चाहर ने शुरू की "टिफिन-बैठकें"



आगरा, 25 मई। फतेहपुर सीकरी से सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक जोड़े रखने और उन्हें सक्रिय बनाये रखने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। उन्होंने मोदी की तर्ज पर कार्यकर्ताओं की "टिफिन बैठकें" शुरू कर दी हैं।
खुद सांसद राजकुमार चाहर ने कहते हैं कि यह कोई नई परंपरा नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई पहल है। नरेंद्र मोदी गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के दौरान इस तरह की छोटी-छोटी बैठकें किया करते थे। वैसे ही यह बैठक है। बैठक खत्म होने के बाद सामूहिक रूप से सभी लोग भोजन करते थे। आज उसी प्रणाली को किसान मोर्चा दोहरा रहा है। 
सांसद ने बताया कि इन बैठकों के माध्यम से हमने पुराने समय में किये गए कार्यों की समीक्षा और आगामी दिनों में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किसान मोर्चा किस तरह से अपना योगदान दे सकता है, इस पर भी मंथन किया जा रहा है।
ऐसी ही एक बैठक में आज सभी कार्यकर्ता अपना-अपना टिफिन लेकर पहुंचे। बैठक में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर के अलावा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को किसानों तक पहुंचाने के लिए चिंतन और मनन किया गया।
क्या है टिफिन बैठक
इस बैठक में भाग लेने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से अपना अपना टिफिन लेकर आते हैंं। टिफिन बैठक खत्म होने के बाद सभी लोग अपना-अपना टिफिन खोलकर सामूहिक रूप से भोजन करते हैं। सभी लोग एक-दूसरे के साथ अपना-अपना भोजन शेयर भी करते हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments