आगरा की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा
उपमुख्यमंत्री मौर्या ने चैम्बर प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
आगरा, 10 मई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और आगरा मंडल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्या ने नेशनल चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिले की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। यही नहीं, वे अपने अगले आगरा दौरे के दौरान इन समस्याओं के निराकरण की प्रगति से भी अवगत करायेंगे।
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को लखनऊ में मिले प्रतिनिधिमंडल ने यमुना नदी में बैराज निर्माण एवं डिसिल्टिंग गति लाने, खेरिया हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल की भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने, औद्योगिक भूखंडों को फ्री होल्ड किए जाने, औद्योगिक एवं व्यवसायिक भवनों पर संपत्ति कर तर्कसंगत बनाये जाने, टीटीजेड में ग्रीन इंडस्ट्री के लिए अनुमति कराने, निर्माणाधीन आईटी पार्क को शीघ्र चालू कराने समेत कई मुद्दों को ज्ञापन के माध्यम से रखा।
उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया के आगरा आगमन पर वह चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मयंक मित्तल, मनोज गुप्ता, के.के. पालीवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा एवं दिनेश जैन सम्मिलित थे।
Post a Comment
0 Comments