प्रदेश के सभी स्कूलों में फ्री इंटरनेट देने की तैयारी, हाजिरी भी होगी बायोमेट्रिक
लखनऊ, 02 मई। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी सुविधा मिलने की तैयारी है। लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों के स्कूलों में फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही हैं, इसके लिए स्कूलों में वाईफाई लगाया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में अब माध्यमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है। सरकार निजी विद्यालयों की तर्ज पर सभी जिले में हर माध्यमिक विद्यालय की अपनी वेबसाइट तैयार करेगी। इस वेबसाइट के माध्यम से अभिभावकों को घर बैठे आनलाइन जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं, राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने में बायोमेट्रिक का इस्तेमाल भी किया जायेगा। अगले तीन महीने के अंदर सभी स्कूलों में शिक्षकों की हाजरी बायोमीट्रिक के जरिए होगी। स्कूलों की अपनी वेबसाइट तैयार हो जाने के बाद छात्र संख्या, प्रवेश संबंधी जानकारी, फार्म मिलने से लेकर जमा करने तक की जानकारी समेत अन्य सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी।
Post a Comment
0 Comments