आगरा आने पर नेशनल चैम्बर के साथ बैठक करेंगे मुख्य सचिव

आगरा, 09 मई। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा है कि वे आगरा आगमन पर नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने यह आश्वासन आज लखनऊ में उनसे मिले चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को दिया। 
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने जिले के महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रतिवेदन भी दिया, जिसमें थीम पार्क परियोजना के अंतर्गत आईटी सिटी, सोलर सिटी, गारमेंट हैव,  फूड प्रोसेसिंग एवं हस्तशिल्प उद्योग लगाने की मांग की गई ताकि आगरा का समग्र विकास हो।  इसके अलावा आगरा में आईटी पार्क के शीघ्र संचालित किये जाने की मांग की गयी जिससे आगरा ब्रेन ड्रेन रुके।  फार्मास्यूटिकल इकाइयों को बढ़ावा देने, आगरा में यमुना नदी में डिसिल्टिंग एवं रवर चेक डैम बनाने, नए सिविल टर्मिनल की भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करने, औद्योगिक भूखंडों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किए जाने जैसे कई अन्य मुद्दों को भी शामिल किया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विषयों को अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कुमार जैन भी सम्मिलित थे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

2 Comments

  1. स्वच्छ और निर्भीक पञकारो मे गिना जाता है संजय तिवारी जी को,

    ReplyDelete