दिल्ली में भीषण आग से 26 की मौत

नई दिल्ली, 13 मई। राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में 26 लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है।
दिल्ली अग्निशमन निदेशक अतुल गर्ग ने बताया की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खिड़कियां तोड़कर इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। करीब 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
बताया जा रहा है कि कई लोग देर रात तक इमारत में फंसे हुए थे। घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। इसके अलावा पुलिसकर्मी भी बचाव कार्य में जुट गये।
इमारत में कई कंपनियों का कार्यालय और फैक्ट्री हैं। आग लगने के बाद इन कार्यालय में काम करने वाले काफी लोग इमारत में फंस गए। 
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग बुझने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। आग पर काबू करने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments