खबरें आगरा की-3...... News At A Glance-3

मोदी की मन की बात में कचौरा के किसान भाइयों का जिक्र होने पर सांसद चाहर उत्साहित
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज "मन की बात" में संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक अछनेरा के कचौरा गाँव के रहने वाले किसान कुंवर सिंह एवं भारतीय सेना से रिटायर हुए उनके छोटे भाई श्याम सिंह का नाम लिये जाने पर सांसद राजकुमार चाहर ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
कुंवर सिंह और श्याम सिंह दोनों भाइयों ने अपने खेत से 6 -7 किलोमीटर दूर अपने गाँव तक खुद अपने खर्च पर मीठे पानी की पाइपलाइन बिछाकर गाँव वालों के लिए मीठा पानी पहुंचाया। उनके इस भगीरथ प्रयास की सराहना करते हुए पीएम ने उनकी चर्चा की। सीकरी के साँसद राजकुमार चाहर ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के दोनों भाइयों के इस प्रयास की चर्चा प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।
----------------------
चौधरी चरण सिंह को याद किया
आगरा। वार्ड-41 के बालाजी पुरम स्थित चिरंजीव सेवा सदन में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दक्षिण विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने जिस सादगी और कर्मठता के साथ किसानों की और जनता की लड़ाई लड़ी थी, उस लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। गोष्ठी में पूर्व पार्षद राजपाल यादव, पूर्व पार्षद सतीश चाहर, महावीर सिंह चाहर, आर पी गोयल, शिव राम शास्त्री, मुनेंद्र स्वरूप शर्मा, महेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, आकाश पचौरी, सौरव शर्मा, साजिद मलिक, रमेश वर्मा, आरके गुप्ता, संतोष शर्मा, कन्हैया चाहर, अरबाज खान आदि मौजूद रहे।
---------------------
जीतू बने बसपा के नए जिलाध्यक्ष
आगरा। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस बार 33 वर्षीय जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। निर्वतमान जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को बीच कार्यकाल में हटा दिया गया है। बघेल मात्र छह महीने ही जिलाध्यक्ष रहे।
जीतू करीब 15 साल से बसपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा, जिला और मंडल में भी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी हैं। उन्हें वर्ष 2020 में जिला सचिव बनाया गया था। उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए एक साल बाद ही मुख्य सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया था। हाल ही में वह फिरोजाबाद और मैनपुरी मंडल के प्रभारी थे। उनकी पत्नी रिंकी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 25 से सदस्य भी हैं।
---------------------
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया
आगरा। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने लखनऊ में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। 
इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बजट में 20 करोड़ चैक डैम के लिये  देने के लिये उनका और मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया।
----------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments