खबरें आगरा की-3............. News At A Glance-3

योगी से मिले एमएलसी विजय शिवहरे
आगरा। नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे ने आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान शिवहरे ने मुख्यमंत्री के समक्ष आगरा व फिरोजाबाद की प्रमुख समस्याओं को भी रखा और विकास कार्यों की चर्चा की।
----------------------
उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारिक सहयोग की सम्भावनायें तलाशीं
आगरा। उज्बेकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर निगम का दौरा किया और दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की सम्भावनायें तलाशीं।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के तौर-तरीके भी जाने। प्रतिनिधिमंडल में उज्बेकिस्तान के उपमंत्री फरकत सिडिकोव व भारत में राजदूत भी शामिल थे। यह प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की सम्भावनायें तलाशने के लिये देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है।
नगर निगम में महापौर नवीन जैन ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरान फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल, लघु उद्योग भारती के भवेश अग्रवाल समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।
----------------


ताजमहल पर मिले ज्वैलरी से भरे बैग ने प्रेमी जोड़े को पकड़वाया
आगरा। ताजमहल देखने आए युवक-युवती बैग में रखी ज्वैलरी की वजह से आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा पकड़े गए। मुरादाबाद की शादीशुदा युवती अपने प्रेमी के साथ लांग ड्राइव पर बुलेट से यहां बआई थी। ताजमहल में लावारिस बैग मिलने के बाद सीआईएसएफ द्वारा पूछताछ में राज खुला तो युवक-युवती को ताजगंज पुलिस को सौंप दिया गया। शाम को मुरादाबाद से आई पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।
दरअसल, पूर्वाहन 11 बजे के करीब ताजमहल के पूर्वी द्वार स्थित चेकिंग प्वाइंट पर सीआईएसएफ को एक लावारिस बैग मिला। बैग को सीसीटीवी के सामने चेक किया गया तो उसमें करीबे 50 ग्राम सोने के जेवरात थे। कुछ देर बाद युवक-युवती बैग के बारे में जानकारी करते हुए सीआईएसएफ कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने पूर्वी गेट से स्मारक में प्रवेश करने व चेकिंग प्वाइंट पर बैग छूटने की जानकारी दी। युवक-युवती को पहचान के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह बहानेबाजी करने लगे। इस पर सीआईएसएफ के जवानों ने युवक से घर वालों से बात कराने को कहा।
युवक ने जैसे ही घर वालों को फाेन किया तो उधर से आई आवाज ने सीआईएसएफ जवानों को चौंका दिया। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने स्वयं को मुरादाबाद पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर जयदेव बताया। उन्होंने कहा कि युवक इस युवती काे भगाकर ले गया है। वह जेवरात साथ ले गए हैं। युवती की शादी किसी दूसरे लड़के के साथ तीन-चार माह पूर्व ही हुई है। आप दोनों को रोक लीजिए। हम इन्हें कस्टडी में लेने आ रहे हैं।
इसके बाद सीआईएसएफ ने उन्हें ताजगंज पुलिस को सौंप दिया। शाम को पहुंची मुरादाबाद पुलिस युवक-युवती को अपने साथ ले गई।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments