खबरें आगरा की-2........News At A Glance-2

जोर-शोर से मनेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
आगरा। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव इस बार शहर में जोर-शोर से मनाया जायेगा। महर्षि परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव समिति के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे। इस सम्बन्ध में रविवार को कमलानगर स्थित पार्क लेन होटल में आयोजकों ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्डिनेटर जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि तीन मई को पाँच कुण्डीय हवन यज्ञ महर्षि परशुराम इन्टर कॉलेज, यमुना किनारा पर प्रातः नौ बजे से होगा। चार मई को प्रातः घटिया आजम खां स्थित विधवा आश्रम में फल वितरण, पांच मई को चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा विक्टोरिया पार्क तिराहा पर सायं पांच बजे दुग्धाभिषेक किया जायेगा। छह मई को मछली पुलिया फाउन्ड्री नगर राधा कृष्ण गोशाला पर प्रातः 9:30 बजे गौ सेवा की जायेगी।
महामंत्री दिलीप भारद्वाज एवं शोभायात्रा प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि सात मई को महर्षि परशुराम इन्टर कॉलेज जमुना किनारा से भव्य शोभायात्रा सायं चार बजे से नगर भ्रमण को निकलेगी। अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए मुरादाबाद की झांकियों को बुलाया गया है। एटा से काली का अखाड़ा, हनुमान जी, राधा कृष्ण के स्वरुप नृत्य करते हुये आर्कषण का केन्द्र होंगे। शोभायात्रा में चार बैन्डों के साथ दो दर्जन झाँकी होगीं।
इस दौरान प्रदीप शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, गोपी गुरु, दीपक ढल, योगेश भारद्वाज, राहुल शर्मा, धीरेन्द्र उपाध्याय, मनीष भारद्वाज, रामानन्द दीक्षित, शिवम शर्मा, नितेश भारद्वाज, कृष्णा शर्मा, शिवम भारद्वाज, धीरज शर्मा, शिवा शर्मा, मुकुल जमदग्नि, राहुल शर्मा  आदि मौजूद रहे।
---------------------


जीएसटी दरों के बजाय करदाता बढ़ाये जाएं
आगरा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि देश में पहले से महंगाई चरम सीमा पर है, ऊपर से पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं, मंहगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, इस स्थिति में अगर जीएसटी की दरों को बढ़ाया गया तो पूरे देश में अस्थिरता फैल जायेगी।
पत्र में कहा गया है कि जनता पहले से महंगाई और पेट्रोल, डीज़ल और गैस के दामों के बढ़ने से परेशान है। जीएसटी दरें बढ़ीं तो देश भुखमरी के कगार पर चला जायेगा। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य से ज्यादा पिछले एक साल से जीएसटी संग्रह हो रहा है तो फिर से दरों को बढ़ाने की क्या आवश्यकता है। 
पत्र में सुझाव दिया गया है कि टैक्स बढ़ाने के बजाय करदाता बढ़ाने पर विचार किया जाये। यह समय मंहगाई को नियंत्रित करने का है न कि देशवासियों पर करों का बोझ बढ़ाकर और अधिक मंहगाई की तरफ धकेलना का।
--------------------

भारत विकास परिषद नवोदय ने की गौसेवा
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने नए सत्र की शुरुआत करते हुए अपने प्रथम सेवा कार्य के अंतर्गत  रविवार को गौधाम कर्मयोगी कमला नगर पर सनातन धर्म में पूजनीय गौमाता की सेवा की।  नवोदय परिवार से  आये सभी सदस्यों ने गऊ की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया। इस  कार्यक्रम में चेयरमैन गौ सेवा प्रकल्प ब्रज प्रान्त विजय अग्रवाल के सानिध्य में  नवोदय की ओर से गौशाला को खाद्य सामग्री भेट की गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक पवन बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवं लव गोयल रहे।  सचिव  अनिल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, डॉ अमित सिंघल, अनिल अग्रवाल, संजय गुप्ता, शशि अग्रवाल, प्रमोद सिंघल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments