होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों से 25 घरेलू सिलेंडर जब्त

आगरा, 18 मई। नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज शहर में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में घरेलू सिलेंडर के उपयोग के खिलाफ अभियान चलाया और 14 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 25 सिलेंडर जब्त किये।
अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति जे.एस. सचान व जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने दल-बल के साथ आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन और बिजलीघर के समीप छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई से एलपीजी घरेलू गैस का उपयोग करने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार आनन-फानन में दुकान बंद कर भाग गए, कुछ लोगों ने उपयोग में आने वाले सिलेंडरों को हटा दिया।
टीम ने आज आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से वैष्णो भोजनालय, चैता कचोरीवाला, अग्रवाल रेस्टोरेंट पर एलपीजी के अवैध सिलेंडर के अवैध तरीके से उपयोग को पकड़ा। बिजलीघर के निकट से कैला देवी ढाबा, श्री श्याम जी ढाबा, हाय राम लस्सी वाला, बुद्धा राम मिष्ठान भंडार, श्री मोहन भोजनालय, चांद बशीर होटल मंटोला पर अवैध सिलेंडर जब्त किये। राजा मंडी स्टेशन के निकट जनता भोजनालय, धर्मराज यादव भोजनालय, यादव ढाबा, गुरु कृपा ढाबा, श्री कृष्ण भोजनालय भी घरेलू गैस का उपयोग करते गए पकड़े गए।
आपूर्ति विभाग अब इन सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई कर रहा है। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments