खबरें आगरा की-2........... News At A Glance
आगरा-जयपुर हाईवे पर बस पलटी, तीन मृत, दर्जनभर घायल
आगरा, 29 मई। आगरा-जयपुर हाइवे पर ग्राम कराही के निकट आज शाम लगभग साढे पांच बजे जयपुर से गोरखपुर, पटना, मोतीहारी जा रही पनवार ट्रैवल्स की बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में महिला व पुरुष समेत एक मासूम बालिका की मृत्यु हो गई और दर्जनभर से अधिक सवारियां घायल हो गईं।
बस पलटते ही मौके पर मची चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और आनन-फानन में उसमें से घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी दरम्यान मौके से चालक व परिचालक फरार हो गए।
क्षेत्रीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेजा गया, जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा एसएन हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। गोपालगंज बिहार के पीयूष कुमार कुशवाह जो अपने परिवारीजनों के साथ भीलवाड़ा से गोपालगंज जा रहे थे, उन्होने बताया कि दुर्घटना से आधा घंटे पहले चालक परिचालकों ने एक स्थान पर बस रोक कर शराब की बोतलें खरीदी थीं और शराब का सेवन भी किया था। उसके कुछ देर बाद ही दुर्घटना घट गई। दुर्घटना में मृतकों के नाम सुनीता (40 वर्ष) निवासी संतकबीर नगर, रमेशचन्द (41वर्ष) निवासी राजस्थान और रियांशी (एक वर्ष) पुत्री लालबहादुर, गोपालगंज, बिहार बताये गये हैं।
----------------
ताज देखने आये पर्यटक की मौत
आगरा। पश्चिम बंगाल के मालदा से ताजमहल देखने आए पर्यटक दुर्गापाद कुंडू की आज सांसों की डोर थम गई। स्मारक में तबीयत बिगड़ने पर पर्यटक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारी शांति मांगलिक अस्पताल लेकर जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। पर्यटक की मौत की वजह पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो सकेगी, हालांकि इसकी वजह हृदयाघात माना जा रहा है।
--------------------------
चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर होने के बाद खुली चोरी, सात दबोचे
आगरा। सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर चौराहे के पास कांट्रेक्टर जीवन मित्तल के विद्युत तार के दो बंडल चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 1,40,000 रुपये, वारदात में शामिल कार, क्रेन व तमंचे बरामदे किए हैं।
एसपी सिटी विकास कुमार ने रविवार को बताया कि 25 मई को कांट्रेक्टर जीवन मित्तल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मधु नगर चौराहे के पास छावनी क्षेत्र में उनका अंडरग्राउंड विद्युत केबल डालने का कार्य चल रहा है। केबल के बंडल सड़क पर रखे थे। चोर उन दोनों बंडलों को ले गए है। इसकी कीमत दस लाख रुपये बताई गई थी। शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगदी, चोरी का सामान, कार, क्रेन और अवैध तमंचा बरामद हुए हैं।
बताया जाता है कि जब इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए कांट्रेक्टर जीवन सदर थाना पहुंचे थे तो वहां संबंधित चौकी इंचार्ज भी मौजूद थे। जीवन मित्तल का आरोप था कि उनसे चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने किसी भी तरह की चोरी होने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने ही मधु नगर तक दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी चेक किए थे। इसमें चोर क्रेन से बंडलों को मेटाडोर में लादकर ले जाते दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने फुटेज लेकर एसएसपी से शिकायत की थी। शनिवार को एसएसपी ने चौकी प्रभारी बुंदूकटरा को लाइन हाजिर कर दिया था।
----------------------
हुनर हाट में अंतिम दिन उमड़ी भीड़, दलेर मेहंदी ने बांधा समां
आगरा। शिल्पग्राम में चल रही हुनर हाट का आज समापन हो गया। अंतिम दिन हाट को देखने आने वालों की भारी भीड़ रही। दोपहर से ही भीड़ का बढ़ना शुरू हो गया था। शाम होते-होते शिल्पग्राम में हुजूम उमड़ पड़ा। शिल्पग्राम के बाहर और फतेहाबाद मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
बारह दिन के इस आयोजन में करीब साढ़े सात लाख से अधिक लोग हुनर हाट को देखने पहुंचे। पिछले दिनों में दर्शकों की कम संख्या के कारण परेशान रहे स्टॉल धारकों के चेहरे आज खिले हुए थे। सेल्फ़ी पॉइंट्स भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। अशोक स्तंभ, बैलों की जोड़ी, दिल के आकार की बेंच, कुम्हार के सांकेतिक हाथों के साथ बड़े आकार का मिट्टी का बर्तन, विशालकाय ढोलक, परंपरागत भेषभूषा में महिलाओं की मूर्तियां, लोहे के कबाड़ से बना "घोड़े" के साथ लोगों ने खूब फोटो खिंचाई।
आखिरी दिन हुनर हाट के मंच पर मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने ऊनी गायकी से ऐसा धमाल मचाया कि सामने बैठे हज़ारों लोग झूम उठे। माइक संभालते ही उन्होंने "साड्डे नाल रहोगे तो ऐश करोगे" गाना गाया और शुरू से ही ग़ज़ब का माहौल बना दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ पुराने सदाबहार गानों के रीमिक्स गाए।
---------------------
डीईआई में लगा 300वाँ चिकित्सा व सहायता शिविर
आगरा। दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आज तीन सौवें चिकित्सा एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
दयालबाग़ क्षेत्र के कृपलानी फ़ील्ड में प्रत्येक रविवार को यह शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाक़ों के महिला पुरुष इस शिविर का लाभ उठाते हैं। इस शिविर में सरन आश्रम के अनुभवी डॉक्टर की टीम मरीज़ों को उचित सलाह और चिकित्सा उपलब्ध कराती हैं। शिविर में आने वाले मरीज़ों को निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाता है। इसमें अंग्रेज़ी दवाओं के साथ साथ आयुर्वेद एवं होमीयोपैथी की दवाएँ भी उपलब्ध करायी जातीं हैं। शिविर में आए हुए मरीज़ों की खून आदि की प्राथमिक जाँच एवं फ़िजीयोथेरेपी भी की जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments