खबरें आगरा की2........... News At A Glance2

ताजमहल पर लड्डू बांटने पहुंच गए!
आगरा। ताजमहल के बन्द कमरों को खुलवाने को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर होने से हिन्दू महासभा में खुशी का माहौल है। उसके कार्यकर्ता आज ताजमहल पर लड्डू बांटने पहुंच गए। पुलिस ने पश्चिमी गेट बैरियर पर उन्हें रोक लिया। तलाशी में मिठाई बरामद हुई तो पुलिस ने सभी को स्मारक में अंदर जाने से रोक दिया। 
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर ताजमहल के बन्द कमरों को खुलवाने की मांग की गई है। याचिका में राज्य सरकार को समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जो ताजमहल के स्थायी रूप से बंद कमरों की जांच करे। आगरा में भी ताजमहल के बंद हिस्सों की वीडियोग्राफी कराने से संबंधित याचिका विचाराधीन है। वर्ष 2015 में लखनऊ के हरीशंकर जैन व अन्य की ओर से अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ ने सिविल कोर्ट में ताजमहल को लार्ड श्री अग्रेश्वर महादेव नागनाथेश्वर विराजमान तेजोमहालय मंदिर घोषित करने को याचिका दायर की थी। इसका आधार बटेश्वर में मिले राजा परमार्दिदेव के शिलालेख को बताया गया था।
------------------------


एसएसपी के नाम पर वसूल लिये 80 हजार
आगरा। जिला पंचायत सदस्य दिलकेश और उसके साथी अजीत के खिलाफ एसएसपी सुधीर कुमार के नाम पर 80 हजार रुपये की चौथ वसूली का मुकदमा फतेहाबाद थाने में दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले रामबाबू ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि उनके बेटे के खिलाफ दर्शनलाल ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में वादी पक्ष से कई बार पंचायत हुई, लेकिन उन्होंने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया। कुछ दिन पहले उनके पास दिलकेश और अजीत मिलने आए थे। दिलकेश ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य हैं। उनका एसएसपी के साथ उठना-बैठना है। उसके बेटे का नाम निकलवा देंगे। इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। उन्होंने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई। इस पर दूसरे दिन घर आकर 80 हजार मांगे। इससे कम में बात नहीं होने को कहा। उनसे 80 हजार ले लिए। मगर, काम नहीं कराया। बाद में रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। 
एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच की गई। इसके बाद फतेहाबाद थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

----------------------
महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
आगरा। क्षत्रिय सभा द्वारा राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को शहीद स्मारक पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी और राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जहाँ राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों ने वीर महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन किया, वहीं शहीद स्मारक से क्षत्रिय सदन तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सामाजिक सदभाव, समरसता और राष्ट्रीय सरोकारों की झलक देखने को मिली।
घोड़ों, ऊँटों, बैंड बाजों और महाराणा प्रताप, भामाशाह, चेतक, रानी लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, महाराजा अग्रसेन, महर्षि  परषुराम, गुरु गोविंद सिंह और महावीर स्वामी सहित दो दर्जन झांकियों का राह में जगह-जगह स्वागत किया गया। 
शोभायात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं बलवंत एजुकेशनल सोसायटी के सचिव युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर राघवेंद्र सिंह राजू, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक छोटेलाल वर्मा, संत माता कांता देवी, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, सत्यमित्रा नंद स्वामी मौजूद रहे।
क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर सिंह जादौन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिकरवार ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पाल सिंह चौहान एडवोकेट और महामंत्री गजेंद्र परमार ने संचालन किया। 
--------------------
17 नये कोरोना संक्रमित मिले
आगरा। शहर में कोरोना संक्रमण के नये केस सामने आने का सिलसिला जारी है। आज सोमवार को 17 नए केस मिले। हालांकि 16 मरीज ठीक भी हुए।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 2006 कोरोना के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 17 नए कोरोना संक्रमित मिलने से सक्रिय केस 72 हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। इससे पहले रविवार को चार नये केस मिले थे। शनिवार को नौ मरीज सामने आए थे। 
------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments