खबरें आगरा की-2............ News At A Glance
सूरज ने दिखाया रौद्र रूप, पारा 47 डिग्री पार
मौसम विभाग को अगले दो दिन हल्की बारिश की उम्मीद
आगरा, 15 मई। जिले का तापमान आज 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। गर्मी अपने पूरे रौद्र रूप में थी। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा दिखा। जिन्हें घर से निकलना जरूरी था, सिर्फ वही घर से बाहर निकले।
सुबह दस बजे से ही सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही थी। आमतौर पर दोपहर में गुलजार रहने वाले बाजार खाली पड़े थे। आज अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जगाई। विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मौसम बदलेगा। बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो सकती है। इसका असर आसपास के राज्यों और जिलों में भी होगा। गर्म हवाओं से निजात मिल सकती है।
----------------------------
जिला टेबल टेनिस सम्पन्न, खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित
आगरा। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सम्पन्न हुई। सचिव अलका शर्मा के अनुसार सब-जूनियर बालक वर्ग में उमेर खान विजेता, माधव जैन उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में सुहानी अग्रवाल विजेता, परी सिंह उप विजेता रहीं। जूनियर बालक वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी विजेता, श्री सारस्वत उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में वान्या बंसल विजेता, सुहानी अग्रवाल उप विजेता रहीं।
बालक वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी विजेता, शिवम चौरसिया उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में श्रेया गोयल विजेता, लवानिया बंसल उप विजेता रहीं। पुरुष वर्ग में हार्दिक पालीवाल विजेता, साहिल कुमार उप विजेता रहे। महिला वर्ग में श्रेया गोयल विजेता, परी सिंह उप विजेता रहीं। मास्टर वर्ग में धर्मेंद्र नारायण सिंह विजेता, सुनील उपाध्याय उप विजेता रहे। महिला वर्ग में हेमलता नागर विजेता, अर्चना यादव उप विजेता रहीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आराध्या गुप्ता तथा यज्ञ सिंह को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र नारायण सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त रहे।
------------------------
पेपर लीक मामले में शिक्षक हिरासत में
आगरा। आगरा कालेज से बीएससी तृतीय और द्वितीय वर्ष के पेपर आउट मामले में आज पुलिस ने अछनेरा क्षेत्र में दबिश देकर एक निजी कालेज के शिक्षक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है। तीस से अधिक मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा उठाए गए शिक्षक का नंबर छात्रों के मोबाइल फोन के वाट्सएप से मिला था। पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर रही है। सबसे पहले पेपर किसके पास आया था। यह पता लगाया जा रहा है। उसे जिसने भेजा होगा उसे ही मुकदमे में आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस की जांच ने कई छात्रों की नींद उड़ा रखी है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पेपर आउट कांड में अहम सुराग मिले हैं। जल्द मामले का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए मैन्युअल वर्क के साथ सर्विलांस और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।
----------------
Post a Comment
0 Comments