खबरें आगरा की-2....... News At A Glance-2

ब्राह्मण समाज बनवायेगा अटलजी का घर
आगरा, 18 मई। फतेहाबाद विधानसभा गांव प्रतापपुरा पलिया में ब्राह्मण समाज ने एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर का पुनर्निर्माण समाज के माध्यम से कराने का संकल्प लिया।
तय किया गया कि शिला पूजन कर निर्माण कार्य के लिए समाज को जाग्रत किया जायेगा। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के कारण सरकार अटल बिहारी वाजपेयी पैतृक निवास पर ध्यान नहीं दे रही है। यह स्थान खंडहर में तब्दील हो चुका है। जबकि यहां बड़ा संग्रहालय होना चाहिए था।
इसी क्रम में आज पहला दान और शिला पूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल वाजपेयी, विष्णु पंडित, आलोक शर्मा, दीपक मिश्रा, प्रज्ञान शर्मा, ग्रजेस कुमार शर्मा, पवन शर्मा, संदीप शर्मा, दीनदयाल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, रामसेवक ढाकरे, दिलीप बंसल, गौरव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
---------------------------

पेपर लीक में अछनेरा नक प्रिंसिपल गिरफ्तार
आगरा। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पेपर लीक मामले में पुलिस ने आज अछनेरा स्थित हरचरन लाल वर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य अनेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रबंध समिति के कहने पर पेपर लीक किया। इसे व्हाट्सएप पर भेजा गया। वह अपने कॉलेज में पेपर को सॉल्व करने के बाद नकल कराने में भी शामिल था। 
आगरा कॉलेज के आंतरिक उड़नदस्ता दल के प्रभारी डॉ. अमित रावत ने थाना लोहामंडी में पेपर लीक का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह 15 मई को आगरा कॉलेज के प्रानुशासक मंडल के सदस्य डॉ. केशव सिंह ने पुलिस को सूचना दी। 
दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही थी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनेक सिंह ने बताया कि वह इंटर पास है। प्रबंध समिति के निर्देश पर पेपर लीक करता है। इसके लिए प्रबंध समिति को पैसा मिलता है। इसमें से उसे भी कमीशन दिया जाता है। इस पेपर को फोटो खींचने के बाद आगरा कॉलेज के पास कोचिंग चलाने वाले संचालक को भेजा था। संचालक का आगरा कॉलेज में आना जाना है। उसका कॉलेज में काफी दखल है। 
वह परीक्षार्थियों को पैसे लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर भेजता है। इसकी कॉपी निकालने के बाद पेपर को मोबाइल से डिलीट कर दिया जाता है। यह भी बताया कि प्रबंध समिति के निर्देश पर अपने अध्यापकों से पेपर सॉल्व कर आने के बाद अपने परीक्षार्थियों को भी नकल कराते हैं। 
--------------------------


हेलमेट पहने होने पर भी कट सकता है चालान
आगरा। नए ट्रैफिक नियम के अनुसार आपका हेलमेट पहने होने के बावजूद दो हजार रुपये का चालान कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल, स्कूटर चलाते हुए अगर आपके हेलमेट की स्ट्रिप नही बंधी है तो आपका 1000 रुपये का चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 1000 रुपये का चालान कट सकता है।
नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग करने पर बीस हजार रुपये का भारी भरकम जुर्मना भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन दो हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। ऐसा पहले भी हो चुका है जब ऐसा करने पर कई हजार के चालान कटने के मामने सामने आए है।
------------------------

दादा करता है नातिन से अश्लील हरकत, मुकदमा
आगरा। कमलानगर थाने में एक नए तरीके की शिकायत दर्ज कराई गई है। एक नातिन अपने दादा की अश्लील हरकतों से इतना परेशान है कि उसे थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी। 
यह मामला एक हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़ा हुआ है। परिवार की युवती बनारस में पढ़ाई कर रही है। युवती ने पुलिस में शिकायत की कि वह जब भी बनारस से आगरा घर आती है उसके दादा उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। जब वह विरोध करती है तो दादा और ज्यादा अश्लील हरकतें करना शुरू कर देते हैं। युवती ने पुलिस से कहा कि दादा को देख कर उसे अब डर लगने लगा है। थाना प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने बताया कि आरोपी दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments