खबरें आगरा की-2...... News At A Glance-2
मेट्रो स्टेशन की राह में आ रहे पेड़ ट्रांसप्लांट होंगे
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर पेड़ों को शाहजहां गार्डन में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। यूपी मेट्रो की टीम द्वारा पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि ताजमहल मेट्रो स्टेशन परिसर में आ रहे लगभग 28 पेड़ों को शाहजहां गार्डन में ही अन्य जगह ट्रांसप्लांट (शिफ्ट) किया जाएगा। कुमार केशव ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ों को बचाना एवं उनको संरक्षित करना हमेशा ही यूपी मेट्रो का लक्ष्य रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो डिपो परिसर में भी पेड़ ट्रांसप्लांट किए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ एवं कानपुर में पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है।
पेड़ों को ट्रांसप्लांट (शिफ्ट) करने की प्रक्रिया कई चरण में पूरी होती है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले खुदाई करके पेड़ की जड़ों को मिट्टी सहित गोल आकार में अलग किया जाता है। इसके बाद पेड़ की जड़ों की बढ़वार के लिए उसपर दवा का छिड़काव किया जाता है। जड़ों को कवर करके कुछ दिन के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद जब जड़ें पुन: बढ़ने लगी हैं तो उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है।
-------------------------
ड्रग अधिकारियों ने मांगे पचास लाख, दवा विक्रेता का आरोप
आगरा। दवा विक्रेता फर्म माधव ड्रग हाउस के संचालकों ने आज एक प्रेसवार्ता करके ड्रग विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पचास लाख रुपये न देने पर उनका लाइसेंस निरस्त करके गलत तरीके से बदनाम किया गया, जबकि कोर्ट और विभागीय जांच में फर्म को क्लीन चिट मिल चुकी है। दूसरी ओर ड्रग अधिकारियों ने आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि फर्म संचालकों के पास रिश्वत मांगे जाने के सबूत हैं तो सामने लाएं।
माधव ड्रग हाउस मालिक ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी द्वेष भावना से उनके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ के एक बड़े अधिकारी के इशारे पर स्थानीय अधिकारी ने उनसे 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग रखी थी। मांग पूरी न होने पर सभी दवाओं के बिल होने के बाद भी फर्जी तरीके से फर्जी बिल बना दिये गए। टिटनेस के इंजेक्शन की काउंटिंग में हेरफेर किया गया। जांच में दोषी पाये जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कोर्ट में लिखित माफी भी मांगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से ड्रग अधिकारियों की संपत्ति की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि सैंपल दवा विक्रेताओं से ड्रग इंस्पेक्टर को दस हजार और असिस्टेंट कमिश्नर (ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी) को 20 हजार रुपए महीना पहुंचता है।
वहीं इस पूरे मामले में ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना है कि ड्रग विभाग के द्वारा विधि अनुसार ही कार्रवाई की गई है। माधव ड्रग हाउस के मालिकों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अगर माधव ड्रग हाउस के पास 50 लाख रुपये चौथ मांगने का अगर कोई सबूत है तो वह सामने लाए। माधव ड्रग हाउस के आरोपों के खिलाफ विभाग कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहा है।
------------------
बढ़ते अपराधों से व्यापारियों में रोष
आगरा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर में हो रही निरंतर वारदातों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से लगातार शहर में लूट, चोरी, डकैती की घटनाएं हो रही हैं।
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि कई घटनाओं का खुलासा हो चुका है फिर भी बदमाशों और लुटेरों को पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। वे रोजाना कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे व्यापारियों और जनता में भय के साथ रोष व्यापत है। आये दिन होने वाली घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी शीघ्र ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।
बयान जारी करने वालों में जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, जयप्रकाश अग्रवाल, रमन लाल गोयल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, तरुन सिंह आदि शामिल हैं।
------------------------
26 मई से बदल जायेंगे बैंक के नियम
आगरा। बैंक खाते से पैसा निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नये नियम 26 मई से लागू किए जाएंगे। ऐसे में नए नियमों को सभी खाताधारकों को जानना जरूरी है।
नए नियमों में अब एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने या निकालने पर आधार या पैन कार्ड जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा बचत खाता खोलने के लिए भी आधार और पैन कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि एक वित्तीय वर्ष में बैंकों से बड़ी रकम का लेनदेन करने पर पैन की जानकारी देना या आधार की बायोमीट्रिक पुष्टि करना जरूरी होगा। डाकघर में भी बचत खाता खोलने पर भी यही नियम लागू होंगे। जानकारों का कहना है कि इस नियम के लागू होने के बाद लेनदेन में पहले से ज्यादा पारदर्शिता आएगी और काले धन पर रोक लगाई जा सकेगी।
-------------------------
शिल्पग्राम में हुनर हाट कल से, उदघाटन परसों
आगरा। शिल्पग्राम में कल बुधवार से शिल्प, कला और व्यंजनों का उत्सव शुरू होने जा रहा है। हालांकि इसका औपचारिक उदघाटन समारोह गुरुवार 19 मई को होगा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित हुनर हाट में देशभर के शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। देश-विदेश में प्रसिद्ध 33 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे। हुनर हाट में 320 स्टाल लगाई जा रही हैं, जिनमें से 260 स्टाल शिल्पियों को आवंटित की गई हैं। 60 स्टाल खान-पान की रहेंगी। इसके लिए शिल्पियों का आगरा पहुंचना शुरू हो गया है।
29 मई तक चलने वाली इस हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय कर रहा है। प्रतिदिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक लगने वाली हाट में लोगों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। प्रतिदिन शाम पांच से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंत्रालय ने हुनर हाट में गीत-संगीत की सुरमयी शाम सजेगी तो ठहाके भी गूंजेंगे। हाट में पंकज उधास, दलेर मेहंदी, तलत अजीज, रूप कुमार राठौर, मोहित चौहान, भूमि त्रिवेदी, अल्ताफ राजा जैसे गायक अपनी प्रस्तुतियाें से दर्शकों को झुमाएंगे। कामेडियन राजू श्रीवास्तव अपने चिर-परिचित अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाएंगे।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि हुनर हाट का उदघाटन गुरुवार की सुबह होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हुनर हाट का उदघाटन करेंगे।
Post a Comment
0 Comments