खबरें आगरा की-2......... News At A Glance-2

सुरक्षा मापदंडों पर शुरू से ध्यान दें उद्यमी- एसएसपी
सिकंदरा एसोसिएशन ने किया दमकलकर्मियों का सम्मान
आगरा, 12 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज उद्यमियों को नसीहत देते हुए कहाकि वे अपने उद्यम को शुरू करते समय ही सुरक्षा मापदण्डों पर ध्यान दें, तो बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
एसएसपी आज सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दमकलकर्मियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में फैक्ट्रियों में अग्निकांड के दौरान जूझने वाले दमकलकर्मियों को सम्मानित किया गया।
एसएसपी ने कहाकि अक्सर उद्यमी अपनी फैक्ट्रियों में सभी औद्योगिक साधन तो जुटा लेते हैं, लेकिन फायर की एनओसी लेने या सीसीटीवी कैमरे लगवाने में लापरवाही बरतते हैं। ये छोटी लापरवाही बाद में बड़े नुकसान का कारण बनती हैं। दमकलकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम बेहद कठिन है। तपती आग से लोगों को बचाना बेहद दुरूह है। वे अतुलनीय कार्य करते हैं। 
समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने भी दमकलकर्मियों की हौसलाअफजाई की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया और कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन सचिव हरिओम अग्रवाल ने किया। इस दौरान आलोक असीजा, बालकिशन अग्रवाल समेत अनेक उद्यमीगण उपस्थित रहे।
-------------------- 
एसएसपी कार्यालय पुलिस लाइन में शिफ्ट
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यालय अब  पुलिस लाइन में शिफ्ट हो गया है। आज अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने एसएसपी के नए कार्यालय का उदघाटन किया। 
एसएसपी अब तक कलक्ट्रेट परिसर में बने दफ्तर में ही पीड़ितों से मिल रहे थे। पुलिस लाइन में उनका कार्यालय पूरी तरह शिफ्ट होने के बाद अब पीड़ितों की सुनवाई वहीं करेंगे। एसएसपी का नया कार्यालय शुरू होने से विभाग के कार्यों में तेजी आएगी। पुलिस लाइन में विभाग के अधिकांश दफ्तर हैं। 
एसएसपी से पहले इस दफ्तर में एडीजी बैठते थे। एडीजी कार्यालय पुलिस लाइन में ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद यह खाली हो गया था। अब यह एसएसपी का नया कार्यालय हो गया है।  आज उदघाटन के मौके पर पुलिस लाइन में विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
---------------------- 
सेंट पीटर्स कालेज के प्रधानाचार्य ने गिनाईं उपलब्धियां
आगरा। शहर के प्रमुख कान्वेंट स्कूल सेन्ट पीटर्स कॉलेज आगरा की स्थापना के 175 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में आज प्रधानाचार्य फादर एन्ड्रयू कोरिया ने एक प्रेस वार्ता में कालेज की उपलब्धियों का बखान किया। 
उन्होंने बताया कि वर्ष 1846 में स्थापित यह विद्यालय वर्ष 1857 से देशभर में शुरू हुई आजादी की क्रांति का साक्षी रहा है। कालेज के विद्यार्थियों को कई बार प्रधानमंत्री पुरस्कार एवं राज्यपाल स्वर्ण पदक भी मिल चुके हैं। राजनीति, शिक्षा फ़िल्म व खेल जगत की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियां समय-समय पर विद्यालय में आकर इसका मान बढ़ा चुकी हैं। संत टेरेसा ने भी कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यहाँ शैक्षिणक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी गतिविधियों पर भी प्रमुखता से ध्यान केन्द्रित किया जाता है। विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने देश-विदेश के अनेक भागों में जाकर वहाँ अपनी योग्यता, प्रतिभा का परचम लहराया है।
प्रेस वार्ता के दौरान रोहित नय्यर (भूतपूर्व छात्र), डॉ. ए.पी. एंटनी (अध्यापक), डॉ.अनुभव खण्डेलवाल (अध्यापक) व जॉन पॉल मौजूद थे
---------------------

जिलास्तरीय टेबल टेनिस 14 व 15 को
आगरा। जिला टेबल टेनिस की सचिव डॉ. अलका शर्मा के अनुसार, 14 व 15 मैं को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष वर्ग के अलावा महिला व पुरुष और वेटरंस महिला एवं पुरुष में होगी। सभी मैच सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।
----------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments