खबरें आगरा की-2........... News At A Glance-2
पौत्री के जन्म पर जमकर थिरके सांसद चाहर
आगरा, 10 मई। फतेहपुरसीकरी के सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के निवास पर आज अनूठा नजारा था। खुद राजकुमार चाहर अपने परिवारीजनों और सम्बन्धियों के साथ ढोल की थाप पर थिरक रहे थे।
यह खुशी थी सांसद चाहर के घर पौत्री के जन्म की। राजकुमार चाहर के बेटे परमवीर और पुत्रवधु मोनिका को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। गांवों में अक्सर पुत्र जन्म पर लोगों को खुशियां मनाते तो देखा जा सकता है, लेकिन सांसद ने कन्या के जन्म पर भी जोरदार जश्न मनाते हुए सन्देश दिया कि बेटी है तो मंगल है, वह भी देश का कल है।
---------------------------------
एसएसपी के नाम पर अब बीस लाख की वसूली
आगरा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के नाम पर वसूली का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामले में एक व्यक्ति से एसएसपी का पेशकार बनकर बीस लाख वसूलने की जानकारी मिली है। पीड़ित के भाई ने आरोपियों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकेश ने सिकंदरा थाने में दी तहरीर में कहा कि, मनोज तिवारी नाम के व्यक्ति ने उसके भाई को रमेश और उसके एक अन्य साथी से मिलवाया था। रमेश के साथ जो व्यक्ति आया था उसने खुद को एसएसपी का पेशकार बताया था। मुकेश के भाई ने बरहन थाने में दर्ज दुष्कर्म का मुकदमा खत्म कराने के लिए उनसे बात की।
तथाकथित पेशकार ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की, उसने कहा कि एसएसपी इतने से कम रुपये में नहीं मानेंगे। विश्वास कर उसने पैसे दे दिए। 28 अप्रैल के बाद आरोपी फरार हो गए। सिकंदरा थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी एसएसपी के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था।
----------------------------
कोविड के 13 नये मरीज मिले
आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में आज लगभग ढाई हजार सैम्पल लिए गये, जिनमें कोरोना के 13 नये संक्रमित मरीज मिले। नये मरीजों में सभी मरीज शहरी क्षेत्रों से हैं।
मरीजों में 8 महिलायें और 5 पुरुष हैं। इनमें से 18 से 45 आयु के 4 मरीज, 45 से 60 वर्ष के 6 मरीज एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3 मरीज मिले। दयालबाग, कमलानगर, सिकन्दरा और ग्वालियर रोड के मोहल्लों में कोविड के मरीज मिले।
Post a Comment
0 Comments