18 से 29 तक शिल्पग्राम में सजेगी बॉलीवुड सितारों की महफिल

दलेर मेहंदी, राजू श्रीवास्तव, पंकज उधास, रूपाली राठौड़ जैसे कई सितारे आयेंगे
आगरा, 15 मई। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा  शिल्पग्राम में 18 से 29 मई तक आयोजित हुनर हाट को ताज महोत्सव की तर्ज पर लोकप्रिय बनाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। हुनर हाट में प्रतिदिन शाम को सुरों की महफिल सजेगी, जिसमें प्रतिदिन बॉलीवुड सितारों का जलवा बिखरेगा। इनमें कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव व गायक दलेर मेहंदी समेत कई कलाकार शामिल हैं। लोगों को जोड़ने के लिये हुनर हाट में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
प्रतिदिन शाम को सजने वाली सुरों की महफिल में अल्ताफ राजा, पंकज उधास, तलत अजीज, दलेर मेहंदी, रूप कुमार राठौर, मोहित चौहान, भूमि त्रिवेदी जैसे गायक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे। कामेडियन राजू श्रीवास्तव अपने अंदाज से दर्शकों को गुदगुदाएंगे। सर्कस के कलाकारों का भी शो होगा।
हुनर हाट प्रतिदिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। प्रतिदिन शाम को पांच से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंत्रालय ने इसके लिए कलाकारों के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। अधिकांश कार्यक्रम गायकों के लगे हैं। इस दौरान निजामी बंधु की कव्वाली होगी।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार,  18 मई को रेखा राज, मोहित खन्ना, नेहा खान, 19 मई को तलत अजीज, बाला सुलाखे, पी. गणेश, 20 मई को पी. गणेश, जाली मुखर्जी, प्रतिभा सिंह बघेल, अंकिता पाठक, 21 मई को अल्ताफ राजा, हेमा सरदेसाई, 22 मई को अदिति खंडेगल, मोहित चौहान, भूपिंदर सिंह भूपी, 23 मई को भूमि त्रिवेदी, हंसिका अय्यर, अनिल भट्ट, 24 मई, को अनिल भट्ट, दिलबाग सिंह, प्रिया मलिक, 25 मई को पंकज उधास, भूमिका मलिक, रितेश मिश्रा, 26 मई को भूमिका मलिक, निजामी बंधु, आशु बजाज, 27 मई को पूर्णिमा श्रेष्ठा, शैलेंद्र सिंह, अंकिता पाठक, अर्चना शर्मा (डांस), 28 मई को रूप कुमार और सोनाली राठौड़, राजू श्रीवास्तव (कामेडी), विवेक मिश्रा, अंकिता पाठक 29 मई, दलेर मेहंदी, सुप्रिया जोशी, राहुल जोशी की प्रस्तुतियां होंगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments