खबरें आगरा की-1..... News At A Glance-1

टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सतीश अध्यक्ष, मनोज शर्मा महासचिव बने
आगरा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर एडवोकेट सतीश चन्द्र गुप्ता तथा महासचिव पद के लिए एडवोकेट मनोज शर्मा भारी मतों से विजयी हुए।
कार्यकारिणी के अन्य पदों में उपाध्यक्ष जीएसटी पद पर एडवोकेट राजीव चन्देल तथा उपाध्यक्ष आयकर के पद पर एडवोकेट मधु प्रकाश कुलश्रेष्ठ,
कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट केएन द्विवेदी, ऑडीटर के पद पर अखिलेश भटनागर चुने गए।
वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया जीएसटी कार्यालय जयपुर हॉउस स्थित मुख्यालय पर सम्पन्न हुयी। सचिव (जीएसटी) संजीव कुमार यादव, सचिव (आयकर) मनु कुलश्रेष्ठ, संयुक्त सचिव (जीएसटी) कल्पना पाण्डेय, संयुक्त सचिव (आयकर) अनुभव गुप्ता ने विजय प्राप्त की। कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सक्सेना, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित, संजीव वशिष्ठ, विशाल बिन्दल, अभिषेक आनन्द, संचिता अग्रवाल ने विजयश्री हासिल की। एल्डर कमेटी के चेयरमैन गोविन्दराम अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुयी।
------------------------
पंचगव्य कैंसर चिकित्सा शिविर संपन्न 
आगरा। कामधेनु पंचगव्य शोध संस्थान तथा सत्यमेव जयते द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए ग्यारह दिवसीय पंचगव्य चिकित्सा शिविर का आज उजरई कला, खंदोली स्थित अनुभव नीति भवन में समापन हो गया।
इस मौके पर शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीजों ने 11 दिन में अपने कैंसर जैसे गंभीर रोग में हुए लाभ का वर्णन किया। 
इस मौके पर वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र देव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि एलोपैथी चिकित्सा के साथ पंचगव्य और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का भी समावेश होना चाहिए। कामधेनु पंचगव्य शोध संस्थान के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह शिविर पूरी तरह से समाज के सहयोग से निस्वार्थ भाव से लगाया जाता है। सत्यमेव जयते के गौतम सेठ, हेल्प आगरा के अशोक गोयल तथा संस्थान के संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष कामधेनु शोध संस्थान, सेवा भारती के अरुण गर्ग, गिरिजा शंकर, विनोद विश्वकर्मा, लोकेश कुमार, मुकेश व  विश्वेंद्र चौहान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
-------------------
....और खिलखिला कर हंस उठे सीए छात्र
आगरा। विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिकासा शाखा ने आज रविवार की सुबह सीए छात्रों के लिए हास्य योग का आयोजन शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा पर किया।
योग गुरु परमजीत सरना ने हंसी चिकित्सा के बारे में छात्रों को अवगत कराया  साथ हंसी चिकित्सा योग भी करवाए।
योग शिविर में सिकासा अध्यक्षा साक्षी विवेक जैन, विवेक अग्रवाल, अजय जैन, विवेक जैन, उज्जवल गोयल , पूर्वी अग्रवाल, उमंग गर्ग, उत्कर्ष सिंह नंदिनी जैन, ख़ुशी गर्ग, वत्सल अग्रवाल, हर्षिता सोनी, हर्ष, रुद्र अग्रवाल, वानी  अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल आदि ने लाभ उठाया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments