खबरें आगरा की........ News At A Glance
ताज पार्किंग में अवैध वाहन, ठेल, फड़ पर रोक
आगरा, 22 अप्रैल। ताजमहल पश्चिमी गेट के निकट स्थित पार्किंग में अवैध रूप से संचालित वाहन, ठेल, फड़ आदि का संचालन बन्द होगा। इस बारे में सभी दुकानदारों को आज शुक्रवार को बता दिया गया।
सूरसदन प्रेक्षागृह में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र सैंथिया की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में दुकानदारों को प्रशासन की मंशा से साफ-साफ अवगत करा दिया गया। बैठक में ए.एस.आई. के अधीक्षण पुरातत्वविद्, उप निदेशक पर्यटन, प्रभारी ताज सुरक्षा सहित आगरा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों एवं ताजमहल पश्चिमी गेट स्थित मार्केट के दुकानदार बंधुओं ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में पार्किंग की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था तथा अवैध वाहनों को प्रवेश न करने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धितों को निर्देश देते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया।
--------------
लखनऊ में मंत्रियों से मिले आगरा के व्यापारी नेता
आगरा। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर शहर की समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर यमुना नदी पर बैराज बनवाने के लिये ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेयी से मुलाकात कर आगरा की समस्याओं पर चर्चा की। उसके बाद भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर शहर के व्यापारी नेताओं में एक को विधानपरिषद में भेजने के लिये अनुरोध किया। पदाधिकारियों में जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, तरुण सिंह शामिल थे।
-------------
पांच पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया
आगरा। प्रकृति और पर्यावरण की जिम्मेदारी किसी अकेले की नहीं पूरे समाज की है। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला ने आज प्रातः विश्व पृथ्वी दिवस पर पालीवाल पार्क स्थित इको क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व अलीगढ़ प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर पांच पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिसमें बृज खण्डेलवाल, डॉ. के पी सिंह, हरविजय वाहिया, दिनेश कुमार पांडेय और डा. मानसी लहरी शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम पी एस स्कूल के निदेशक ऐके सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि बृज प्रांत पर्यावरण प्रमुख रनवीर, प्रमुख विभाग प्रचारक आनंद, किशोर खन्ना थे।
इस अवसर पर ईरा माॅडल स्कूल के छात्रों ने रैली निकाल कर जल संरक्षण नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर उपस्थित डा. मुनीश्वर गुप्ता, प्रमोद चौहान, पकंज खण्डेलवाल, अभिषेक गुप्ता, अशोक शर्मा, मोहन गुप्ता, जेडी शर्मा, नेम सिंह राठौर, बीके गुप्ता, प्रदीप शर्मा, प्रमोद सिंह, सुनील आदि उपस्थित थे।
----------------------------
दो नए फसल सुरक्षा उत्पाद 'शिनवा' और 'इजुकी' लॉन्च
आगरा। देश की प्रमुख फसल सुरक्षा कंपनियों में से एक इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएल) ने आज शुक्रवार को शहर में निसान केमिकल कारपोरेशन जापान की आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय कीटनाशक 'शिनवा' और फंफूदीनाशक 'इजुकी' को लांच किया।
इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा कि ये दो उत्पाद भारतीय किसानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद देश में लाने के लिए हमारी कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। निसान एग्रो टेक इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. आर. के. यादव ने इस अवसर पर कहाकि "निसान" किसानों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट एम के सिंघल ने कहा, 'आईआईएल द्वारा लॉन्च किए गए निसानके उत्पादों को उत्तर प्रदेश के बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
------------------
राजेश और दिलीप को फिर महर्षि परशुराम जयन्ती की जिम्मेदारी
आगरा। महर्षि परशुराम जयन्ती महोत्सव समिति का गठन मैना गेट पथवारी पर आयोजित बैठक में किया गया। सर्वसम्मति से राजेश शर्मा को छठवीं बार अध्यक्ष दिलीप भारद्वाज को चौथी बार महामंत्री बनाया गया है।
कोऑर्डिनेटर जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि तीन मई को पांच कुण्डीय हवन यज्ञ कर महर्षि परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। छह मई को शोभायात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली जायेगी। सात मई को महर्षि परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। युवा वर्ग अध्यक्ष रामू कप्तान, शोभायात्रा प्रभारी कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश भारद्वाज, मेन डोला प्रभारी प्रदीप शर्मा (गुड्डू पंडित), मीडिया प्रभारी मुकुल जमदग्नि, शिवम शर्मा, नीतेश भारद्वाज, हवन पूजा प्रभारी राहुल कृष्ण रावत की देखरेख में 11 ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा। समिति में 11 सरंक्षक, सात वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष, सात मंत्री, पांच संगठन मंत्री, सात प्रचार मंत्री बनाये गये।
Post a Comment
0 Comments